Responsive Ad

Bigg Boss 14: निक्की तंबोली के बाद राहुल वैद्य भी हुए घर से बाहर, फिनाले में पहुचें ये 4 कंटेस्टेंट

नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में एक के बाद एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो रहे हैं। पहले अली गोनी, जैस्मिन को बचाते हुए शो से बाहर हो जाते हैं। इसके बाद कविता कौशिक और रुबीना दिलैक के बीच बहस होती है और कविता घर छोड़कर चली जाती हैं। 

अब खबर आ रही है कि निक्की तंबोली और राहुल वैद्य भी शो से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद अब एजाज खान, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन फिनाले में पहुंच गए हैं। तो अब फिनाले में इन चारों की टक्कर देखने को मिलेगी।

बता दें कि लास्ट वीकेंड का वार में सलमान खान ने अनाउंसमेंट की थी फिलाने में 4 कंटेस्टेंट जाएंगे। शो में एक्स कंटेस्टेंट्स ने एंट्री मार ली है। विकास गुप्ता, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह और राखी सावंत बिग बॉस में पहुंचे। सलमान, विकास गुप्ता से सभी कंटेस्टेंट्स को एक शब्द में डिस्क्राइब करने के लिए कहते हैं। इस पर विकास, राहुल वैद्य को कबीर सिंह, ऐजाज खान को नॉटी और निक्की तम्बोली को फेक बैंटर बताते हैं।

इसके बाद सलमान का राखी सावंत का स्वागत करते हैं। सलमान शो के लिए उनका प्लान पूछते हैं? इस पर राखी कहती हैं कि मैं सिर्फ लोगों को एंटरटेन करना जानती हूं। इसके बाद वह बिग बॉस 2 कंटेस्टेंट राहुल महाजन के साथ एक्ट परफॉर्म करती हैं लेकिन शो पर राखी, कश्मीरा शाह देखकर निराश हो जाती हैं।

यह खबर भी पढ़े: 'दुर्गामती' में काम कर रहे अरशद वारसी ने कहा- मुझे तमिल, मलयालम और दक्षिण भारतीय फिल्में देखना बहुत पसंद



from Entertainment News https://ift.tt/3geqZo8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments