योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना आम्रपाली दुबे को पड़ा भारी, यूजर बोले- ये भी एक अलग तरह का ब्रेनवॉश है

नई दिल्ली। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया है। सीएम के इस कदम की कई सितारे प्रशंसा कर रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार आम्रपाली दुबे ने भी उनकी तारीफ की। लेकिन आम्रपाली ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।

आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर योगी आदित्यनाथ की एक फोटो साझा कर लिखा, 'थैंक्यू सो मच महाराज जी। आज मुझे उत्तर प्रदेश का वासी होने के साथ-साथ बेटी (जो फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती है) होने पर गर्व हो रहा है। जब हमारे यहां फिल्म नगरी बनेगी सर, तो जो फैमिली अपनी बच्चियों को घर से दूर नहीं जाने देना चाहती थी वे भी अपनी बेटियों का साथ देंगे और बढ़ावा भी देंगे। ये कहेंगे कि अच्छा, महाराज जी ने फिल्म सिटी तो पास में ही बनवाई है, मैं बच्ची के साथ सेट पर चला जाता हूं।'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'उसका मन रह जाएगा और ऐसे ही बच्चियां नए काम और नया मुकाम कमाएंगी वो भी बिना अपना घर छोड़े। आप गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के लिए जो कर रहे हैं ये युगों युगों तक उत्तर प्रदेश को सफलता देता रहेगा। दंडवत प्रणाम।'

आम्रपाली दुबे का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस पोस्ट की कई लोग सराहना कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं है। एक यूजर ने लिखा, 'अब आपको इनाम मिलेगा।' दूसरे यूजर ने कमेंट करते लिखा, 'चापलूसी शुरू।' एक और यूजर ने कमेंट करते किया 'ये भी एक अलग तरह का ब्रेनवॉश है।'
यह खबर भी पढ़े: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक ने की आत्महत्या, पुलिस ने की मामले की जांच शुरू
from Entertainment News https://ift.tt/2L4k4lX
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments