Responsive Ad

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक ने की आत्‍महत्‍या, पुलिस ने की मामले की जांच शुरू

नई दिल्ली। टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक अभिषेक मकवाना ने खुदकुशी कर ली है। अभिषेक का एक सुसाइड नोट सामने आया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, अभिषेक ने आत्‍महत्‍या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा छोड़ा है। इसमें उन्होंने पैसे की तंगी के बारे मैं लिखा है। 

बता दने कि अभिषेक ने 27 नवंबर को आत्महत्या की थी। उनके घरवालों का आरोप है कि अभिषेक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए थे और उन्हें ब्‍लैकमेल किया जा रहा था। अभिषेक को उनके मुंबई के कांदिवली स्थित घर में पंखे से लटका पाया गया था।  पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है। 

बताया जा रहा है कि अभिषेक के घरवालों को उनकी दिक्कतों के बारे में पता नहीं था। उनके भाई जेनिस ने बताया कि लेखक की मौत के बाद उन्हें उनकी आर्थिक दिक्कतों के बारे में पता चला, क्योंकि उन्हें अलग-अलग नंबर से लोगों के फोन आने शुरू हुए।  

उन्होंने कहा, 'मैंने अपने भाई का ई-मेल चेक किया। क्योंकि जब से वो गुजरा है मुझे लोग फोन करके पैसे मांग रहे हैं, जो उसने उधार लिए थे। उन्हें भारत से ही नहीं बल्कि बाहर देशों से भी कॉल आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'एक कॉल बांगलादेश से थे, दूसरा म्यांमार और कुछ भारत के अलग-अलग हिस्सों से कॉल आए।' जेनिस के मुताबिक, 'भाई के इ-मेल रिकॉर्ड्स से मुझे जो समझ आया वो यह है कि उसने इजी लोन एप से छोटा सा लोनलिया था, जिसका ब्याज बहुत ज्यादा था।'

उन्होंने आगे बताया, 'मैं जब भाई के ट्रांसजेकशन पर ध्यान दिया तब मुझे पता चला कि लोन देने वाले भाई के बिना मांगे ही उसे छोटी-छोटी रकम भेजते रहते थे। उनकी ब्याज की दर 30% थी जो कि बहुत ज्यादा है।' चारकोप पुलिस स्टेशन के मुताबिक अभिषेक के परिवार ने पुलिस को कॉल वाले नंबर्स और ई-मेल से मिली जानकारी दे दी है और इसकी जांच हो रही है।   

यह खबर भी पढ़े: ब्लैक कलर की ड्रेस पहन दीपिका ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, बोलीं- सेल्फी काफी समय के बाद



from Entertainment News https://ift.tt/2VHmRnn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments