Responsive Ad

पहली बड़े बजट की तमिल फिल्म मास्टर की रिलीज डेट आई सामने, पर्दे पर आमने सामने होंगे थालापथी विजय और विजय सेतुपति

नई दिल्ली। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थालापथी विजय की आने वाली फिल्म 'मास्टर' काफी दिनों से चर्चा में है। अब इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की घोषणा कर दी है। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के अलग-अलग भाषाओं में पोस्टर जारी करते हुए बताया है कि 'मास्टर' 14 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

master

रिपोर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद 'मास्टर' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़े बजट की तमिल फिल्म होगी। रिलीज डेट की घोषणा करने से पहले निर्माताओं ने बीते हफ्ते बताया था कि फिल्म को सीबीएफसी से यू / ए सर्टिफिकेट मिला गया है। इस बीच आ रही रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि मेकर्स 7 जनवरी को टिकट बुकिंग खोल सकते हैं। हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक अपडेट घोषणा नहीं हुई है।

कुछ दिनों पहले विजय ने तमिलनाडु के सीएम से मुलाकात की थी और उनसे रिक्वेस्ट की थी कि वे थिएटर कैपेसिटी को बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दें। यह फिल्म पहले साल 2020 की गर्मियों में रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज को टालना पड़ा। बीते दिन तमिलनाडु थिएटर एसोसिएशन के नेता थिरुप्पुर सुब्रमण्यम ने घोषणा की थी कि मास्टर 14 जनवरी को पोंगल की छुट्टियों से पहले रिलीज होगी।

master

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म में विजय सेतुपति लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म में मालविका मोहनन लीड एक्ट्रेस के किरदार में दिखाई देंगी। एंड्रिया जेरेमिया और शांतनु भाग्यराज और अर्जुन दास का भी फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म का शानदार म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। 

यह खबर भी पढ़े: नोरा फतेही ने खरीदी नई BMW 5 Series लग्जरी कार, कीमत जान आप भी रह जाएंगे हैरान



from Entertainment News https://ift.tt/2WUqG9j
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments