शकीला के टीजर ने रिलीज होते ही मचाई धूम, कई अवतार में नजर आ रही ऋचा चड्डा
नई दिल्ली। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म 'शकीला' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के साथ ही टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 'शकीला' की भूमिका में ऋचा हंगामा मचाती नजर आ रही हैं। इस 49 सेकंड के इस टीजर में आपको ऋचा कई अवतार में नजर आ रही हैं।
बता दें, इस फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म में वह साउथ के किसी सुपरस्टार का किरदार निभाते नजर आएंगे। 'शकीला' के टीजर को लोग सोशल मीडिया पर बेहद पसंद कर रहे हैं। अब इस टीजर के वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
सिल्क स्मिता के बाद अब एक और बोल्ड एक्ट्रेस की कहानी बड़े पर्दे पर आने वाली है। यह कोई और नहीं बल्कि फिल्मी पर्दे पर सिल्क की बहन का रोल कर चुकीं शकीला हैं। इस फिल्म में शकीला के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से लेकर प्ले गर्ल बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी। प्ले गर्ल नाम से आई सिल्क स्मिता और शकीला की फिल्म काफी चर्चा में रही थी।
शकीला ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं की कई एडल्ट फिल्मों में काम किया है। ऋचा के इस फिल्म से जुड़ने की खबर की पुष्टि के लिए जब उनकी टीम से बात की गई तो उन्होंने कहा, यह फिल्म 1990 के दशक के मलयालम सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध कलाकारों में से एक, शकीला की कहानी है, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। उनके फैन्स पूरे एशिया में फैले हुए थे।
यह खबर भी पढ़े: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ये सुपरस्टार्स, नंबर 2 की कमाई जान उड़ जाएंगे आपके होश
from Entertainment News https://ift.tt/2W0Myzi
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments