Responsive Ad

‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर नहीं आएगी भारती सिंह? कृष्णा अभिषेक ने बताया सच

नई दिल्ली। एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भारती सिंह के ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की सच्चाई बताई है। उन्होंने कहा कि जो खबरें भारती के शो छोड़ने की चल रही हैं, वह अफवाह है। चैनल की ओर से ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है, जिसमें भारती सिंह को ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने को कहा हो। 

Krishna Abhishek

ईटाइम्स से बातचीत में कृष्णा ने कहा, ”कपिल और मैं हमेशा भारती सिंह के साथ खड़े रहेंगे, फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए। अगर ऐसा होता भी है तो मैं भारती को सपोर्ट करूंगा। उसे काम पर वापस आना ही होगा। जो होगा वो होगा। हम भारती के साथ खड़े हैं, मैं और कपिल। उसको मेरी ओर से पूरा सपोर्ट मिलेगा। और चैनल ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है अभी तक।” 

Krishna Abhishek

पिछले कई दिनों से भारती सिंह के ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की चर्चा चल रही है। इस पर पहले कीकू शारदा और अब कृष्णा अभिषेक का रिएक्शन आया है। कीकू शारदा ने कहा था कि भारती केवल एक एपिसोड की शूटिंग करने नहीं आईं, लेकिन यह नॉर्मल है। हर एपिसोड में भारती का रोल नहीं होता है। कोई वजह हुई होगी, जिसके कारण वह शूट पर नहीं आईं। हमारे पास चैनल की ओर से भारती सिंह के शो छोड़ने की खबर अभी तक नहीं आई है।

यह खबर भी पढ़े: पिंक लिप्स फ्लॉन्ट करती दिखी करीना, देखें बेबो का लेटेस्ट लुक



from Entertainment News https://ift.tt/3qfL562
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments