Bigg Boss 14: सुमित महेश्वरी ने किया बड़ा खुलासा, बोले- पवित्रा पुनिया मेरी पत्नी है, मझे 4 बार दिया हैं धोखा
नई दिल्ली। बिग बॉस 14 के घर से पवित्रा पुनिया घर से बहार हो गई है। कम वोट्स मिलने की वजह से उनका ये सफर यही खत्म हो गया। पवित्रा के जाने से एजाज खान को तगड़ा झटका लगा है। जो एजाज उन्हें अपना करीबी मानते थे, अब उनके जाने के बाद वे फिर अकेले पड़ गए हैं।
घर से बाहर आने के बाद पवित्रा पुनिया के बारे में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। एक होटल चलाने वाले सुमित महेश्वरी ने ऑन रिकॉर्ड खुलासा किया है कि पवित्रा पुनिया ने उनसे शादी की। उन्होंने कहा कि पवित्रा ने उन्हें चार बार धोखा दिया। सुमित ने कहा कि वह अब पवित्रा के साथ शादीशुदा है। दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है।
हालांकि, शो में पवित्रा ने कभी भी नहीं माना है कि वह शादीशुदा है। लेकिन बिग बॉस के एक एपिसोड में उन्होंने कविता कौशिक के सामने माना कि उनकी सगाई हुई थी और उनका एक मंगेतर भी था। सुमित महेश्वरी ने यूट्यूबर राहुल भोज को दिए इंटरव्यू में कहा कि पवित्रा ने मुझे चार बार धोखा दिया।
पवित्रा ने इससे पहले पारस छाबड़ा और प्रतीक सेहजपाल के साथ अपने संबंधों को लेकर बात की थी। सुमित ने बताया कि पवित्रा ने उनसे उनकी शादी को एक राज की तरह छुपाने के लिए कहा था। पवित्रा के इस व्यवहार से उनके परिवार को दुख हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पवित्रा ने एजाज के साथ रिलेशन बनाया हैं। सुमित ने कहा कि पवित्रा और वह उस मोड़ पर पहुंच गए हैं, जहां रिलेशनशिप को साथ नहीं रख सकते।
उन्होंने आगे कहा कई पवित्रा को हर वक्त माफ किया, लेकिन इस बार वह माफ नहीं करेंगे। बिग बॉस में पवित्रा ने एजाज के साथ फ्लर्ट किया। उन्होंने कहा कि पवित्रा तलाक के बाद एजाज के साथ डेटिंग जारी रख सकती हैं।
यह खबर भी पढ़े: ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर नहीं आएगी भारती सिंह? कृष्णा अभिषेक ने बताया सच
from Entertainment News https://ift.tt/2HTQVsv
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments