Responsive Ad

Bigg Boss 14: राखी सावंत ने कहा- मुझे फिश मार्केट वाला माहौल पसंद नहीं, जब सब लोग रात को सो रहे होंगे, तो मैं अपना...

नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में राखी सावंत एंट्री लेमारने वाली है। वीकेंड के वार में सलमान खान ने उन्हें इंट्रोड्यूस किया। घर में जाने से पहले राखी शो और खुद को लेकर कुछ बाते बताईं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, राखी ने अपने गेम के बारे में कहा- 'मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो मैन्यूप्लेट करे और बोलने से पहले गुणागणित करे। मेरा जो मन आता है मैं वो बोलती हूं। मेरा मन बहुत साफ है।  अब क्या बोलने पर भी टैक्स लगेगा?' 

rakhi sawant

उन्होंने आगे कहा, 'मैं जब बिग बॉस में जाऊंगी तो वहां जाकर धमाका करूंगी। मैं प्रॉब्लम सॉल्वर बनूंगी। मुझे फिश मार्केट वाला माहौल पसंद नहीं। जहां हर कोई चीख रहा होता है एक दूसरे पर। रियलिटी शोज में अक्सर लोग खाने के लिए लड़ रहे होते हैं। कई बार तो आपको अपनी पसंद की चीज खाने के लिए चोरी करनी पड़ती है।  

ये आसान नहीं है। वहां खाना कमाना पड़ता है। अगर आप मुझसे पूछ रहे हैं तो बिग बॉस का घर जेल से कम नहीं है। खाने से वंचित कंटेस्टेंट्स गुस्सा और लड़ाई करते हैं। इस बार मैं खाना चुराकर छिपाऊंगी। इसलिए जब सब लोग रात को सो रहे होंगे, तो मैं अपना खाना खुद तैयार करूंगी और पेट भरूंगी।'

rakhi sawant

राखी ने कहा- जिस राखी ने बिग बॉस 1 में हिस्सा लिया था और जिसने अब, उसमें बहुत अंतर आ चुका है। मैं योग करके बहुत शांत हो गई हूं। अब देखते हैं बिग बॉस के घर में क्या होता है।  

rakhi sawant

वर्कफ्रंट की बात करें तो राखी फिलहाल डायरेक्टर महरुख मिर्जा के प्रोजेक्ट तवायफ बाजार-ए-हुस्न के लिए काम कर रही हैं।  

यह खबर भी पढ़े: बॉलीवुड में सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले ये 5 अभिनेता, नंबर 1 है सबका फेवरेट



from Entertainment News https://ift.tt/36R1Bls
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments