सलमान खान ने शुरू की फिल्म Antim की शूटिंग, लॉकेट, पगड़ी और हाथ में कड़ा पहन मंडी की तरफ जाते दिखे भाईजान
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अंतिम की शूटिंग कर रहे हैं, इस फिल्म में आयुष शर्मा और निकितिन धीर भी अहम भूमिका में हैं। सलमान की इस अपकमिंग फिल्म को महेश मांजरेकर निर्देशित कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो आयुष एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे, जबकि सलमान एक पुलिस वाले के रूप दिखाई देंगे। सलमान का लुक इस फिल्म में बेहद खास होने वाला है। बीते दिनों ही आयुष शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें सलमान खान का नया लुक सामने आया है।
वीडियो में सलमान ग्रे पैंट और काले जूतों के साथ नेवी ब्लू शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इसके अलावा जो सबसे अलग चीज दिख रही है वो है उनका सरदार लुक। उन्होंने सर पगड़ी पहनी है। साथ ही बियर्ड लुक में भी नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में सलमान खान सब्जी मंडी की ओर जाते दिख रहे हैं। अपने सरदार लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने खालसा लॉकेट, पगड़ी और हाथ में कड़ा भी पहना है। आयुष ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अंतिम शुरू ..
यह खबर भी पढ़े: आईटम सॉन्ग के लिए भी मशहूर हैं ये 5 अभिनेत्रियां, एक डांस नंबर के लेती हैं इतने करोड़ रुपए
from Entertainment News https://ift.tt/3qJBULG
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments