Responsive Ad

अगले साल अपना राजनीतिक दल लॉन्‍च करेंगे सुपरस्‍टार रजनीकांत, 31 दिसंबर को करेंगे पार्टी की घोषणा

नई दिल्‍ली। सुपरस्‍टार रजनीकांत अब राजनीतिक यात्रा प्रारंभ करने जा रहे हैं। उन्‍होंने बीते सोमवार को ट्वीट कर यह सूचना प्रदान की है कि वह 31 दिसंबर को अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे। इसके बाद जनवरी 2021 में वह अपना राजनीतिक दल लॉन्‍च करेंगे। 

Rajinikanth

जानकारी के मुताबिक रजनीकांत का यह फैसला इसलिए भी अहम है क्‍योंकि तमिलनाडु में साल 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे वो  वह यह चुनाव लड़ भी सकते हैं। 

इससे पूर्व रजनीकांत ने 30 नवंबर को स्वयं को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने और राजनीतिक पार्टी तैयार करने संबंधी संकेत प्रदान किए थे। दरअसल रजनीकांत ने 30 नवंबर को अपने फोरम के अधिकारियों के साथ खुद के राजनीतिक सफर की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करने हेतु एक मीटिंग की थी। 

उनकी यह बैठक चेन्‍नई में राघवेंद्र कल्‍याण मंडपम में रजनी मक्‍कल मंडरम के जिला सचिवों संग हुई थी। रजनी मक्‍कल मंडरम के प्रतिनिधियों ने मीटिंग में जब रजनीकांत से साल 2021 में राज्‍य चुनाव लड़ने का आग्रह किया तो उन्होंने उनसे तब तक धैर्य रखने हेतु बोला जब तक वह इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं ले लेते। 

Rajinikanth

ख़बरों की माने तो, बैठक में रजनीकांत ने बोला था, 'जिला प्रमुख संतोषजनक काम नहीं कर रहे हैं। यदि आप कड़ी मेहनत करेंगे तभी हम अगले स्‍तर तक जा सकते हैं।'

यह खबर भी पढ़े: LAC पर तनाव को लेकर बड़ा खुलासा, चीनी सरकार ने​ ही रची थी गलवान ​​हिंसा की ​साजिश



from Entertainment News https://ift.tt/3mNft5X
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments