Responsive Ad

ड्रग्स केस में भारती सिंह का नाम आने के बाद राखी सावंत ने दिया ऐसा बयान, यूजर्स बोले- बिल्कुल सही बोला.. देखें VIDEO

नई दिल्ली। एनसीबी बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के ठिकानों सहित मुंबई में कई जगहों को छापेमारी कर चुकी है। ड्रग्स केस में हाल ही में एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार किया। जिस पर अब एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपना रिएक्शन दिया है। 

rakhi sawant

राखी सावंत ने भारती सिंह के गिरफ्तार किए जाने पर ऐसी बात कही है, जिसके चलते उनकी तारीफ हो रही है। राखी ने कहा कि आखिर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का नाम ही ड्रग्स केस में सामने क्यों आ रहा है। किसी नेता और मंत्री के बेटों का नाम सामने क्यों नहीं आया। 

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें शक है कि भारती और हर्ष को फंसाया जा रहा है। राखी के मुताबिक, उन्हें अभी भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि भारती और हर्ष के साथ ऐसा कुछ हो रहा है। भारती नंबर 1 की कॉमेडियन हैं। इंडस्ट्री और देश में उनकी इज्जत है। आखिर उन्होंने इन आरोपों को कैसे मान लिया, इस बात पर राखी यकीन नहीं कर पा रही हैं।  

rakhi sawant

राखी सावंत की इन बातों के सुनकर सोशल मीडिया यूजर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखाा- 'बंदी कभी-कभी सही में अच्छी बातें कर देती है।' वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- 'बिल्कुल सही बोला।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'काफी हद तक आपने सही बोला है। एकदम सही।' 

यह खबर भी पढ़े: जब शाहरुख खान ने पत्नी गौरी को कहा था- बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो तो पूरा परिवार हैरान होकर मुझे देखने लगा फिर...



from Entertainment News https://ift.tt/39olWjQ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments