Disney+ Hotstar के इंस्टाग्राम ने किया ऐलान, लक्ष्मी ने तोड़ा सुशांत की दिल बेचारा का रिकॉर्ड
नई दिल्ली। अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म 'लक्ष्मी' भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 नवंबर, 2020 को रिलीज हो गई है। 'लक्ष्मी' एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म केप ऑफ गुड फिल्म्स, शबीना खान और तुषार कपूर द्वारा निर्मित है। फिल्म 'लक्ष्मी' में अक्षय कुमार एक किन्नर भूत की भूमिका में है। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म 'कंचना' की हिंदी रीमेक है।
'लक्ष्मी' ने रिलीज़ होते ही कई रेकॉर्ड तोड़ डाले है। Disney+ Hotstar के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह अनाउंसमेंट किया गया है। इस ओटीटी प्लैटफॉर्म के सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा गया है कि फिल्म रिलीज़ होने के कुछ घंटे बाद ही इस फिल्म ने बॉलिवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रेकॉर्ड्स तोड़ डाले। याद दिला दें कि कुछ ऐसा ही अनाउंसमेंट उस वक्त भी किया गया था जब सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' इसी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ की गई थी।
उस पोस्ट में कहा गया था कि 'दिल बेचारा' अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि रिलीज़ होने से पहले यह फिल्म अपने टाइटल को लेकर काफी विवादों में रही थी। काफी विरोधों के बाद इसे बाद में बदलकर 'लक्ष्मी' किया गया। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के अलावा अश्विनी कलसेकर, राजेश शर्मा, आयशा रजा, मनु ऋषि, शरद केलकर दमार किरदार में हैं।
यह खबर भी पढ़े: टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'गणपत' का फर्स्ट लुक शेयर किया, बोले- एक्शन, थ्रिलर और एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी ये फिल्म
from Entertainment News https://ift.tt/2Ui1Izr
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments