Responsive Ad

सना खान ने मौलाना मुफ्ती संग किया निकाह, शेयर की पति के साथ पहली फोटो

नई दिल्ली। टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। हाल ही में उन्होंने मौलाना मुफ्ती अनस संग निकाह किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 

sana

अब सना खान ने खुद निकाह के बाद शौहर मौलाना मुफ्ती अनस संग फोटो शेयर की है। इस फोटो में सना खान लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं। वहीं, शौहर मुफ्ती अनस ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है। 

hina

हाथों पर मेहंदी और हेवी जूलरी पहने सना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फोटो शेयर करते हुए सना खान लिखती हैं, “एक-दूसरे को प्यार किया अल्लाह के खातिर, एक-दूसरे से शादी की अल्लाह के खातिर, दुनिया में अल्लाह हम दोनों को साथ रखे। जन्नत में दोनों को फिर से एक करे।”

सना खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर फैन्स को शुक्रिया कहा था और साथ ही बॉलीवुड को छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई थी।

Sana khan

सना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं। मैं सालों से शोबिज फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई है, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, लेकिन कुछ दिन से मुझ पर ये अहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वह दौलत और शोहरत कमाए?”

Sana khan

उन्होंने आगे लिखा था- क्या यह नहीं सोचता कि वह अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे आसरा और बे सहारा हैं? क्या उस इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है। इन दोनों सवालों का जवाब मैं मुद्दत से तलाश रही हूं, खास तौर पर इस दूसरे सवाल कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा?

यह खबर भी पढ़े: मंदाना करीमी ने फिल्म निर्माता पर लगाया सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप



from Entertainment News https://ift.tt/3nN97mU
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments