ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को कोर्ट ने पति हर्ष के साथ न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई। ड्रग्स के सिलसिले में बॉलीवुड पर जांच एजेंसी का शिकंज कसता जा रहा है। शनिवार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को गिरफ्तार किया था। वहीं, आज उसके पति हर्ष लिम्बाचिया पर को भी जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया और इसके बाद दोनों की कोर्ट में पेश किया गया। मुंबई की कोर्ट ने भारती और उनके पति हर्ष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

एनसीबी ने न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की थी। हालांकि भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल की अंजी डाल दी है, जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी। हर्ष और भारती के साथ जिन दो ड्रग पेडलर्स को कोर्ट में पेश किया गया था। उन्हें पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया है।

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशाल के कहने पर एनसीबी ने बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए जांच शुरू की। इस मामले में यह नई गिरफ्तारी है। हर्ष लिम्बाचिया को उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। हर्ष और भारती दोनों ने अपने ऑफिस और घर पर NCB के छापे के बाद नशीले पदार्थों का सेवन करने की बात मानी है।
यह खबर भी पढ़े: कोरोना को लेकर बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगी Covid-19 वैक्सीन, कंपनी ने बताई एक टीके की कीमत
from Entertainment News https://ift.tt/35UjSxy
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments