नाना-नानी बने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी, छोटी बेटी ने दिया जुड़वा बच्चियों को जन्म

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक बारे फिर नाना-नानी बन गए हैं। दोनों की बेटी अहाना देओल ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है। अहाना ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी। अहाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट लिखा, 'हमें बहुत खुशी हो रही यह बताते हुए कि हमारी 2 बेटियां हुई हैं अस्त्रिया और आदिया। 26 नवंबर को दोनों का जन्म हुआ। प्राउड पेरेंट्स अहाना और वैभव वोहरा। एक्साइटेड भाई दारेह वोहरा।'

अहाना और वैभव वोहरा की शादी साल 2014 में 2 फरवरी को हुई थी। जून 2015 में दोनों के बेटे का जन्म हुआ था। मालूम हो कि ईशा की तरह अहाना भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अहाना ने फिल्म गुजारिश के लिए संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया था। फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में थे।

पिछले साल जून में ईशा देओल ने एक बेटी को जन्म दिया था। उन्होंने बेटी का नाम मिराया रखा है। मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ईशा देओले ने बताया था कि, दोनों बेटियों के नाम का कनेक्शन भगवान कृष्ण से है। उन्होंने कहा कि जब श्रीकृष्ण राधा की पूजा करते हैं तो इसे राध्या कहा जाता है जबकि मिराया श्रीकृष्ण की भक्त हैं। उन्होंने आगे कहा,' दोनों बेटियों के नाम में कुछ समानता है और मुझे सुनकर अच्छा लगता है जब राध्या और मिराया एक जैसे साउंड करते हैं।
यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14: 'वीकेंड का वार' में होगा बड़ा धमाल, अगले हफ्ते फिनाले, बचेंगे सिर्फ इतने कंटेस्टेंट
from Entertainment News https://ift.tt/2HQpuA0
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments