Bigg Boss 14: वीकेंड का वार में होगा बड़ा धमाल, अगले हफ्ते फिनाले, बचेंगे सिर्फ इतने कंटेस्टेंट

नई दिल्ली। रियल्टी शो 'बिग बॉस 14' में आज यानि शनिवार को 'वीकेंड का वार' एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है। असली सीन अब पलटेगा, क्योंकि सलमान खान शनिवार को यह घोषणा करते नजर आएंगे कि फिनाले वीक जनवरी में नहीं, बल्कि अगले हफ्ते हैं। शो मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है, वह घर के कंटेस्टेंट्स के साथ ही दर्शकों के लिए भी शॉकिंग है। इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान घरवालों से पूछते हैं कि आपको क्या लगता है कि फिनाले वीक कब है? इस पर निक्की तंबोली जवाब देती हैं कि जनवरी के पहले हफ्ते में। इस पर सलमान धमाकेदार खुलासा करते हैं। कहते हैं कि अब सीन पलटेगा और फिनाले वीक जनवरी में नहीं, बल्कि अगले हफ्ते हैं।
इसके साथ ही सलमान खान यह भी कहते हैं कि इसका मतलब यह है अब घर में सिर्फ 4 सदस्य बचेंगे। बाकी सभी का सफर यहीं पर खत्म हो जाता है। इस वक्त 'बिग बॉस' में जो सदस्य घर से बेघर होने यानी इविक्शन के लिए नॉमिनेटेड हैं, वो हैं- रुबिना दिलैक, जैस्मिन भसीन, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, पवित्र पूनिया और अभिनव शुक्ला।
दूसरी ओर, वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने उनके कुछ अपने लोग पहुंचते हैं। इनमें काम्या पंजाबी भी शामिल हैं। सवालों और आरोपों की बौछार आज भी होने वाली है, जिसका जवाब कंटेस्टेंट्स को ही देना होगा। काम्या पंजाबी के अलावा इसमें कविता कौशिक के पति रॉनित बिस्वास, प्रड्यूसर संदीप सिकंद और देवोलीना भट्टाचार्जी नजर आने वाली हैं। काम्या और रॉनित जहां जैस्मिन भसीन पर निशाना साधते नजर आएंगे, वहीं काम्या रुबिना से कहती हैं कि यह हाई टाइम है और उन्हें यह समझना चाहिए कि घर में कोई अपना नहीं है।
यह खबर भी पढ़े: शादी के बाद पति अनस सैयद के साथ ड्राइव पर निकलीं सना खान, VIDEO में पहचान पाना हुआ मुश्किल
from Entertainment News https://ift.tt/36gQ2ns
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments