Responsive Ad

मुंबई में सोनू सूद से मिलने बिहार से साइकल पर निकला फैन, एक्टर ने बुक किया फ्लाइट का टिकट और होटल...

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को लॉकडाउन के समय से ही समाजसेवा करते देखा जा रहा है या यह भी कह सकते हैं कि एक रियल हीरो होने का धर्म पूरी तरह से निभा रहे हैं। हाल ही में उनका एक फैन बिहार से साइकिल पर बैठकर उनसे मिलने के लिए मुंबई आ रहा है। फैन ने बताया कि सोनू सूद ने कोरोना काल में जिस तरह से लोगों की मदद की है वह उसके लिए उन्हें धन्यवाद कहना चाहते हैं। 

Sonu Sood

इस फैन के बारे में जानकर सोनू सूद इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा, 'वह बेगूसराय से मुंबई के लिए साइकल पर बैठकर निकले हैं। मैं उन्हें ट्रैक कर रहा हूं। इस समय वह वाराणसी में हैं। मैं उनसे अपील करता हूं कि वह पूरे रास्ते साइकल न चलाएं। फ्लाइट लेकर वाराणसी से मुंबई पहुंच जाएं। मैं उन्हें मुंबई से बिहार फ्लाइट से भेज दूंगा।' 

Sonu Sood

'स्‍पॉटबॉय' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोन सूद ने अपने इस फैन अरमान से बात की और कहा, 'देखो तुम ऐसा मत करो। तुम मिलना चाहते हो, जरूर मिलो। लेकिन इस तरह नहीं।' सोनू सूद कहते हैं, 'वह वाराणसी पहुंच चुका था। मैंने उसे किसी तरह मनाया और उसकी मुंबई के लिए फ्लाइट टिकट बुक की। होटल में उसके रहने का भी इंतजाम किया। यदि मैं उसके लिए इतना स्‍पेशल हूं, तो उसके लिए मैं भी थोड़ा बहुत तो कर ही सकता हूं।'

Sonu Sood

सोनू सूद ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस महामारी के दौर में सबसे ज्यादा ट्विटर यूज करने के मामले में सोनू सूद का नाम सामने आया है, जिन्होंने शाहरुख और अक्षय जैसे सितारों को ट्विटर एंगेजमेंट में पीछे छोड़ दिया है। सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म ट्वीटीट ने अक्टूबर के विश्लेषण की रिपोर्ट जारी की है। जिसमें सोनू चौथे स्थान पर हैं। 

यह खबर भी पढ़े: स्विमिंग पूल में ब्रेकफास्ट करती नजर आई काजल अग्रवाल, पति के साथ शेयर की ये तस्वीरें



from Entertainment News https://ift.tt/3m3rnrM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments