Responsive Ad

कंगना रनौत ने शेयर की पहली बर्फवारी के बाद अपने मनाली वाले घर की तस्वीरें

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग कर रही है। इसी बीच उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म 'धाकड़' की तैयारी भी शुरू कर दी है।  इस बीच सोशल मीडिया पर उनके घर और घर की याद से जुड़े कई पोस्ट नजर आ रहे हैं। कंगना ने सीजन की पहली बर्फवारी के बाद अपने मनाली वाले घर की तस्वीरें अपने फैन्स के लिए शेयर की हैं।

कंगना ने फोटोज करते हुए लिखा, घर के केयरटेकर से कुछ चिलिंग तस्वीरें मिलीं, ये है मनाली में आज सुबह पहली बर्फबारी की झलक। कंगना का घर बर्फ से ढका हुआ और बेहद खूबसूरत दिख रहा है।

कंगना का मनाली में बेहद खूबसूरत बंगला है। उनके इस घर में पहाड़ों का आकर्षण दिखाई देता है। यह सी लेवल से 2000 मीटरर की ऊंचाई पर है। कंगना यहां सुकून के पल बिताती हैं तो उनके लिए यह परफेक्ट पार्टी हाउस भी है। कंगना ने इसकी सजावट काफी दिल से की है। इसके अंदर उनके फैमिली फोटोज, एंटीक शॉल, हैंड पेंटेड वुड पैनलिंग, टिंबर सीलिंग जैसी कई खासियतें हैं।

वही पिछले दिनों कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद हुआ था। बीएमसी ने कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस के कई हिस्सों को अवैध बताते हुए 9 सितंबर को तोड़ दिया था। इसके बाद अभिनेत्री ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ लगाई गई याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट 27 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगा। 

यह खबर भी पढ़े: मुंबई में सोनू सूद से मिलने बिहार से साइकल पर निकला फैन, एक्टर ने बुक किया फ्लाइट का टिकट और होटल...



from Entertainment News https://ift.tt/2J0S9Tz
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments