Responsive Ad

कृष्णा के अपमानजनक इंटरव्यू देने के बाद बोले गोविंदा, अब उससे दूरी बनाकर ही रखूंगा, मीडिया में मुझे बदनाम कर रहे है

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। लेकिन शो में कृष्णा अभिषेक परफॉर्म करने नहीं आए। इस संबंध में कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारे बीच कुछ मतभेद है और मैं नहीं चाहता कि मतभेदों की वजह से शो पर असर पड़े। कॉमेडी करने के लिए आपको सकारात्मक माहौल में काम करना पड़ता है। रिश्ते अच्छे होते हैं तभी हंसी आती है। साथ ही उन्होंने अनबन को लेकर पत्नियों को जिम्मेदार ठहराया था।  

Krishna Abhishek

अब इस मामले में गोविंदा ने भी पूरे मामले पर खुलकर बात की है। गोविंदा ने कहा कि वह फैमिली मुद्दों के बारे में पब्लिक में बात नहीं करना चाहते, लेकिन कृष्णा के कमेंट ने उन्हें दुखी किया है। गोविंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'मैंने कई रिपोर्ट पढ़ी कि कृष्णा ने शो में परफॉर्म नहीं किया, क्योंकि शो का गेस्ट मैं था। उसने हमारे रिश्ते पर भी बात की। उनके स्टेटमेंट्स में कई नाम खराब करने वाले और बेकार की बातें कही गई थीं।'

Krishna Abhishek

कृष्णा ने कहा था कि गोविंदा उनके बेटों से मिलने भी नहीं आए थे, जो हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए जूझ रहे थे। कृष्णा के दावों को खारिज करते हुए गोविंदा ने कहा, 'मैं अपने परिवार के साथ अस्पताल में बच्चों को देखने गया था। वहां मैं बच्चों की देखभाल करने वाले डॉक्टर और नर्स से भी मिला था। लेकिन, नर्स ने मुझे बताया कि कश्मीरा शाह (कृष्ण की पत्नी) नहीं चाहती थी कि मेरी फैमिली का कोई भी सदस्य उनसे मिले। जब हमने निवेदन किया तो हमें बच्चों को दूर से देखने की अनुमति दी गई और हम भारी मन से घर लौट आए थे।'

govinda

गोविंदा का मानना है कि कृष्णा को इस घटना की जानकारी नहीं है। गोविंदा ने आगे कहा कि कृष्णा उसके बाद बहन आरती सिंह के साथ उनके घर भी आए थे। लेकिन यह बात वह इंटरव्यू में बताना भूल गए हैं। गोविंदा ने कृष्णा ने व्यवहार पर निराशा जाहिर की। गोविंदा ने कहा, 'कृष्णा और कश्मीरा की तरफ से मीडिया में मुझे बदनाम करने वाले बयान दे रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इन सब चीजों से उन्हें क्या हासिल हो रहा है।'

Krishna Abhishek

गोविंदा ने आगे कहा कि अब वह कृष्णा और उनके परिवार से मर्यादित दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हर परिवार में गलतफहमियां होती हैं लेकिन मीडिया में इन बातों को डिस्कस करने से इमेज खराब होती है। गोविंदा ने कहा, 'मेरी मां हमेशा कहती थीं कि नेकी कर और दरिया में डाल। यही बात मेरे साथ हो रही है।'

यह खबर भी पढ़े: हॉलीवुड की इस हसीना ने बोल्डनेस का लगाया जबरदस्त तड़का, देखें तस्वीरें



from Entertainment News https://ift.tt/338kZrW
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments