Responsive Ad

साल के 22 करोड़ कमाने वाली भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया की बेल पर आज होगी सुनवाई, NCB पर्सनल स्टाफ से भी करेगी पूछताछ

नई दिल्ली। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर शनिवार को एनसीबी ने छापेमारी की थी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद रविवार को किला कोर्ट में पेश किया गया। मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को 14 दिन तक के लिए यानी 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि, दोनों की तरफ से बेल के लिए अप्लाई कर दिया है, जिस पर आज सुनवाई होगी।  

bharti singh

बताया जा रहा है कि भारती सिंह को कल्याण जेल में शिफ्ट किया जा रहा है, वहीं हर्ष को टलोजा जेल में रखा गया है। अब आज दोनों की अर्जी पर सुनवाई होनी है, जिसके बाद ये पता चलेगा कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को आगे राहत मिलेगी या नहीं। 

bharti singh

पिंकविला की खबर के मुताबिक, एनसीबी के जोनल अफसर समीर वानखेड़े ने बताया कि भारती के स्टाफ से भी कुछ लोग हैं, जिनको पूछताछ के लिए और जांच के लिए बुलाया जा सकता है। किसी और सेलेब्रिटी को भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है? इस सवाल पर समीर ने कहा कि हम प्रोफेशनल एजेंसी हैं और किसी भी बात को खारिज नहीं किया जा सकता है।

bharti singh

भारती सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 4 से की थी। वह अब तक कई शो में कॉमेडियन के तौर पर काम कर चुकी हैं और कई रियलिटी शो होस्ट कर चुकी हैं। इसके अलावा वह झलक दिखला जा सीजन 8 में बतौर पार्टिसिपेंट भी आ चुकी हैं। 

bharti singh

भारती की कमाई की बात करें तो उनकी कमाई साल 2019 में करीब 11 करोड़ थी। साल 2019 की फोर्ब्स की 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में भारती का नाम 82वें स्थान पर था। खबरों के मुताबिक अब उनकी सालाना कमाई बढ़कर 22 करोड़ हो गई है। यानी गरीबी की भट्टी से भारती सिंह ने मेहनत के दम पर ऐसी छलांग लगाई कि एंटरटेनमेंट की दुनिया की बड़ी सितारा बन गईं। 

यह खबर भी पढ़े: कृष्णा के अपमानजनक इंटरव्यू देने के बाद बोले गोविंदा, अब उससे दूरी बनाकर ही रखूंगा, मीडिया में मुझे बदनाम कर रहे है



from Entertainment News https://ift.tt/3nK4wSD
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments