अदा शर्मा के बाद मोनालिसा ने कराया फूलों वाली ड्रेस में फोटोशूट, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रहीं वायरल

नई दिल्ली। एक्ट्रेस अदा शर्मा अक्सर अपने स्टाइल और लुक से लोगों को हैरान करती रहती है। इंस्टाग्राम पर शेयर फोटो में वह लहंगे के साथ चोली की जगह फूल लगाई नजर आईं। अदा ने पिंक ऐंड ब्लू कलर का सिल्क का लहंगा पहना था, जो ऊपर से फ्लेयर्ड स्टिच जैसा लग रहा था। इसके साथ टिपिकल लुक की जगह ऐक्ट्रेस ने एक्सपेरिमेंट करते हुए चोली की जगह फूल लगाए थे। जूलरी में उन्होंने गोल्ड ऐंड पर्ल के बैंगल्स, माथापट्टी, रिंग्स और ईयररिंग्स पहने थे। वहीं बालों को ग्रे ऐंड ब्लू में कलर किया हुआ था। इसमें अदा वाकई जबरदस्त नजर आ रही थीं।
वही अब भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने भी फूलों के साथ बोल्ड फोटोशूट कराया है। मोनालिसा का यह अंदाज फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है। मोनालिसा ने इस दौरान सिंपल लुक रखा हुआ है।
मोनालिसा अक्सर बिना मेकअप भी अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें मोनालिसा के फैन्स की दिल चुरा रही हैं। उनकी फोटोज पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
मोनालिसा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। जब भी वह अपनी तस्वीर शेयर करती हैं तो उसपर कमेंट्स और लाइक्स की बौछार लग जाती है।

वर्क फ्रंट पर अदा शर्मा ने आखिरी बार विद्युत जामवाल के एक्शन से भरे कमांडो 3 में काम किया था। कमांडो 3 2019 के नवंबर में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर हिट गई, जो कमांडो सीरीज की सबसे सफल फिल्म बन गई। फिल्म में अदा शर्मा ने फीमेल लीड का किरदार निभाया था ।

वही मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा के साथ ही हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में भी जबरदस्त पहचान बनाई है। लास्ट वह शो डायन में नजर आई थीं। इससे पहले वह 'मनी है तो हनी है', 'सरकार राज', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
यह खबर भी पढ़े: अर्पिता और आयुष की शादी को पुरे हुए 6 साल, रिसेप्शन में बिन बुलाये आया था ये खान, फिर 1 महीने बाद सलमान के साथ की सुलह
from Entertainment News https://ift.tt/331zXQg
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments