Responsive Ad

अर्पिता और आयुष की शादी को पुरे हुए 6 साल, रिसेप्शन में बिन बुलाये आया था ये खान, फिर 1 महीने बाद सलमान के साथ की सुलह

नई दिल्ली। अभिनेता सलमान खान की मुंह बोली बहन अर्पिता खान शर्मा और अभिनेता आयुष शर्मा की शादी को को 6 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने अब सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक शानदार फोटो शेयर की हैंl अर्पिता खान ने पति आयुष शर्मा के साथ कई तस्वीरें शेयर की है। इसमें एक फोटो उनकी शादी के दिन की भी है।  एक फोटो में सलमान खान भी नजर आ रहे हैं।  

Arpita and Ayush

आयुष शर्मा की बॉलीवुड फिल्म 'लवयात्रि' के दौरान सलमान खान ने बताया था कि अर्पिता खान ने आयुष शर्मा को उनके परिवार से मिलाया था। अर्पिता की शादी को लेकर सलमान खान ने कहा था, 'हम सभी भाई सो कर लेट उठते हैं और इस प्रकार के प्रस्ताव सुबह जल्दी आते हैंl हम एक फिल्म बना रहे थे, 'माय पंजाबी निकाह' जो कि अभी भी बन रही है, तब हम एक नए लड़के की तलाश में थे। 1 महीने के बाद सोहेल ने मुझे बताया कि उन्होंने एक लड़का जिम में देख रखा है और वह माय पंजाबी निकाह के लिए एकदम सटीक बैठता थाl'

Arpita and Ayush

सलमान खान आगे कहते है, 'इसके बाद मैंने सोहेल से कहा कि यह अच्छी बात है, चलो से साइन कर लेते हैं लेकिन वह लड़का गायब हो गया और 3 महीने बाद फिर आया और इस बार हमें हमारी बहन अर्पिता खान ने आयुष शर्मा कहकर उस लड़के से मिलाया और साथ ही उन्होंने कहा कि वह आयुष से शादी करना चाहती है। हम तैयार हो गए। तब सोहेल ने मुझे बताया कि याद है, मैंने तुम्हें उस लड़के के बारे में बताया था, जिसे लेकर मैं फिल्म बनाना चाहता था। जब मैंने कहा 'हां', तब सोहेल ने कहा कि यह वही लड़का है, मैंने सोहेल से कहा, 'चलो अच्छी बात है, अब हमारी फिल्म फ्री में बन जाएगीl'

Arpita and Ayush

अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने 18 नवंबर को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में शादी की थी। घर में सभी की लाडली अर्पिता की शादी बेहद धूमधाम तरीके से हुई थी। इस आलीशान शादी में बॉलीवुड, खेल और राजनीति से जुड़ी तमाम बड़ी हस्तियां पुहंची थीं। अर्पिता-आयुष की शादी का रिसेप्शन 21 नवंबर को होटल ताज लैंड्स में हुआ था।

Arpita and Ayush

अर्पिता के रिसेप्शन में शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, सानिया मिर्जा, कटरीना कैफ, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, करीना कपूर सहित अन्य कई हस्तियों ने शिरकत की थी। उस दौरान सोशल मीडिया पर अर्पिता की शादी की तस्वीरें कई दिनों तक छाई रहीं।

Arpita and Ayush

इस शादी के एक महीने बाद शाहरुख ने सलमान के साथ अपनी सुलह पर बात की थी। उन्होंने कहा था- अहंकार के साथ नहीं बल्कि विनम्रता के साथ मैं यह कहता हूं कि सलमान और मेरी जिंदगी में कई बार खुशियां आईं और बहुत कम दुख के पल आए लेकिन एक बात जो मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि हम जिंदगी में हमेशा एक-दूसरे के साथ खुशी और निराशा के पल शेयर करने के लिए तैयार रहेंगे। शाहरुख ने आगे कहा था- जब मैं और सलमान मिलते हैं तो हमारा रिश्ता वैसा ही होता है जैसा 25 साल पहले था। कोई दुश्मनी नहीं है। बाहर से हम पठान और गर्म तेवर वाले हैं। अर्पिता मेरे भी करीब है। मैंने अपनी आंखों के सामने उसे बड़ा होते हुए देखा है, इसलिए हमारी बहन की शादी हो रही थी और हमें वहां रहना था। 

यह खबर भी पढ़े: B' day spl: पहली फिल्म के लिए मिला फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ डेब्यू कलाकार का अवार्ड, करीना के प्यार में थे पागल, लेकिन अधूरी रह गई लव स्टोरी



from Entertainment News https://ift.tt/2UIMALB
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments