फिरोज नाडियाडवाला के घर से एनसीबी ने ड्रग्स किया बरामद, पत्नी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। ड्रग्स मामले में बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स बरामद किया है। इस सिलसिले में एनसीबी ने फिल्म प्रोड्यूसर की पत्नी शबाना सईद को मुंबई स्थित उनके घर से दो गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फिरोज को भी सोमवार के लिए समन भेज दिया गया है। उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है।
एनसीबी ने अवैध नशीले पदार्थ रखने के संबंध में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। 717 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस और 95.1 ग्राम एमडी बरामद किया गया है। इसके अलावा कई सारे रुपए भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी से पहले एनसीबी की टीम ने शबाना से काफी गहरी पूछताछ की। प्रोड्यूसर का नाम ड्रग्स मामले में पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ के दौरान सामने आया है। शनिवार शाम एनसीबी ने मुंबई के चार जगहों में छापा मारा था।
अब तक ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में जुड़े कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। पिछले हफ्ते एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को गिरफ्तार किया था। अगिसिलाओस मूल रूप से साउथ अफ्रीकन मूल के हैं। इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कर्मचारी क्षितिज प्रसाद को भी इस केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों पर मुंबई में कोकेन सप्लाई करने वाले नाइजिरियन शख्स के साथ संपर्क होने के आरोप हैं।
ड्रग्स मामले में एनसीबी की टीम द्वारा लगातार प्रयास जारी है। कई सारे बड़े स्टार्स इसमें फंसते नजर आए। सारा अली खान, राकुल प्रीत और दीपिका पादुकोण समेत कई स्टार्स से एनसीबी की टीम ने गहराई में पूछताछ की।
यह खबर भी पढ़े: अभिनेता सोनू सूद ने निभाया अपना वादा, गरीब छात्राओं को भेजी साइकिल
from Entertainment News https://ift.tt/359kE9B
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments