Bigg Boss 14: वीकेंड का वार में जान कुमार सानू हुए घर से बेघर, फूट-फूटकर रोई निक्की तंबोली

नई दिल्ली। बिग बॉस 14 में जान कुमार सानू घर से बेघर हो गए है। बिग बॉस वीकेंड का वार में सलमान खान ने एविक्शन की घोषणा करते हुए बताया कि जान को कम वोट मिले हैं और इसलिए वे इस हफ्ते घर से बाहर हो जाते हैं। जान के जाने से जहां घरवाले अपसेट नजर आए वहीं निक्की तंबोली भी काफी इमोशनल दिखीं। एविक्शन की घोषणा के साथ ही जान और निक्की दोनों उदास हो गए। जान ने दुआओं में याद रखना गाने के साथ सभी को अलविदा कहा। इसके बाद सभी बारी-बारी से उन्हें गले मिलते नजर आए।
एजाज खान ने जान को हिम्मत दी और कहा कि अकेले लड़ना सीखे। एजाज ने ये भी कहा कि वह बाहर जाकर बिग बॉस के सभी घरवालों से भी बड़ा स्टार बने। एविक्शन के दौरान जान की आंखों में भी आंसू नजर आए। उन्होंने एजाज को गले लगाते हुए कहा कि एजाज बिग बॉस के घर से जल्दी ना जाए। शो में एजाज को जान अपना बड़ा भाई मानते थे। दोनों में बहस भी हुई है पर जान फिर भी एजाज से काफी क्लोज रहे।
जान के जाने के बाद निक्की तंबोली कमरे में आकर फूट-फूटकर रोती दिखीं। कविता कौशिक ने उन्हें संभाला और कहा कि जान को सभी ने समझाया, तुमने भी समझाने की कोशिश की, पर वह नहीं समझा। अब कोई नहीं बाहर जाकर उससे मिल लेना।
मालूम हो कि शो में इससे पहले भी जान का नाम एविक्शन में आ चुका है, पर उस हफ्ते नो-एलिमिनेशन के कारण घर का कोई भी सदस्य बाहर नहीं हुआ था। शो में जान ने बढ़िया परफॉर्म किया। जाते-जाते सलमान ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी और उनसे मिलने को कहा।
यह खबर भी पढ़े: भारती सिंह की गिरफ्तारी पर बोले राजू श्रीवास्तव, लल्ली तुम्हें टल्ली नहीं होना चाहिए था.. देखें VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/36ZsbHN
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments