जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे राणा दग्गुबाती, बोले- मेरी दोनों किडनी फेल हो गई और 70 पर्सेंट चांस स्ट्रोक.. देखें VIDEO

नई दिल्ली। 'बाहुबली' फेम राणा दग्गुबाती के लिए बीता काफी मुश्किल भरा गुजरा। वह जिंदगी और मौत के बीच जूझते नजर आए। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वे बेहद दुबले और बीमार नजर आ रहे थे। उनकी ये तस्वीर देख सभी हैरान रह गए थे। तभी से ये कयास लगने शुरू हो गए थे कि वे बीमार चल रहे हैं। अब एक्टर ने इस पर खुद खुलासा किया है।

सामंथा अक्किनेनी के चैट शो में राणा दग्गुबाती ने कहा कि उनका स्वास्थ्य इतना खराब हो गया था कि वह जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे। इस बारे में बताते हुए राणा काफी इमोशनल भी हो गए। राणा ने कहा, “जिंदगी जब तेजी से आगे बढ़ रही होती है तो एक वक्त ऐसा आता है जब उसपर ब्रेक लगता है। ब्लडप्रेशर, दिल में कैल्सिफिकेशन की समस्या होने के साथ मेरी दोनों किडनी फेल हो गई थीं। 70 पर्सेंट चांस स्ट्रोक और हैमरेज होने का था और 30 पर्सेंट मौत का।” यह सब बताते हुए राणा काफी इमोशनल हो जाते हैं। इसके बाद सामंथा कहती हैं कि उन्होंने यह सभी चीजें अपनी आंखों के सामने होती देखी हैं।
Here's a glimpse into Episode 2 of #SamJam!
— ahavideoIN (@ahavideoIN) November 22, 2020
Premieres November 27 on @ahavideoIN.
Get ready for a roller coaster ride of emotions! #SamJamOnAHA @RanaDaggubati @nagashwin7 @Samanthaprabhu2 @harshachemudu pic.twitter.com/QXhaeooWKp
बता दें कि पहले राणा ने किडनी ट्रान्सप्लान्ट की खबरों को सिरे से खारिज किया था और कहा था कि वे एकदम स्वस्थ हैं और लोगों को उनके प्रति प्यार दिखाने के लिए शुक्रिया कहा था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो राणा दग्गुबाती फिल्म हाथी मेरे साथी में नजर आएंगे। फिल्म में वे एक बेहद यूनिक लुक में नजर आने वाले हैं। फिल्म साल 2021 में मकर संक्रांति रिलीज की जाएगी। फिल्म में पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन अहम रोल में नजर आएंगी।
यह खबर भी पढ़े: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: जेठालाल के 'बापू जी' एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी फीस, जानकार आप भी रह जाएंगें दंग
from Entertainment News https://ift.tt/3729P9l
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments