Responsive Ad

आश्रम 2: काशीपुर वाले बाबा निराला पर हुस्न का जलवा चलाने वाली बबीता, देखें एक्ट्रेस की ये बोल्ड तस्वीरें

नई दिल्ली। बॉबी देओल की काफी पॉपुलर वेब सीरीज 'आश्रम' के चैप्टर 2 को भी फैंस ने काफी पसंद किया। प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'आश्रम' का चैप्टर 2 के नौ एपिसोड को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुए थे। वेब सीरीज 'आश्रम' में बॉबी देओल ने काशीपुर वाले बाबा निराला का निगेटिव किरदार निभाया है।

Tridha Chaudhary

Tridha Chaudhary

वही इस सीरीज में अपनी बोल्ड अदाओं का जादू चलाने वाली बबीता यानि त्रिधा चौधरी इन दिनों काफी चर्चा में है। आश्रम 2 में त्रिधा चौधरी ने ना सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि बोल्डनेस से भी सबका दिल जीत लिया है। आश्रम में त्रिधा चौधरी ने बॉबी देओल उर्फ काशीराम बाबा के साथ बोल्ड सीन देकर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी। 

Tridha Chaudhary

Tridha Chaudhary

आश्रम में त्रिधा का जो बोल्ड अवतार देखने को मिला है, रियल लाइफ में भी वह कुछ ऐसी ही हैं। आश्रम 2 के जरिए तहलका मचाने वाली त्रिधा इससे पहले भी कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

Tridha Chaudhary

Tridha Chaudhary

Tridha Chaudhary

Tridha Chaudhary

Tridha Chaudhary

Tridha Chaudhary

Tridha Chaudhary

Tridha Chaudhary

वह हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में त्रिधा अमेजन प्राइम वीडियोज ओरिजनल के बंदिश बैंडिट्स में भी अहम रोल में नजर आई थीं। इसके अलावा त्रिधा टेलीविजन पर भी अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुकी हैं। स्टार प्लस के शो दहलीज में भी त्रिदा नजर आ चुकी हैं। 

यह खबर भी पढ़े: सामन्था अक्किनेनी ने व्हाइट बिकिनी में शेयर की फोटो, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ



from Entertainment News https://ift.tt/2JpU9Eo
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments