Sushant suicide case: एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट से मची खलबली, करीब 110 दिन बाद खुला सुशांत की मौत का रहस्य
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट से एक खलबली सी मच गई है। एक्टर की फैमिली और फैन्स यह मानने को तैयार नहीं है कि सुशांत ने सइसाइड किया था, वहीं एम्स की फॉरेंसिक टीम के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने फिर दोहराया है कि सुशांत की मौत सुसाइड से ही हुई थी। डॉ. गुप्ता ने कहा कि 7 लोगों की फॉरेंसिक टीम ने इस मामले की जांच की है।
अब इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर ने 'टाइम्स नाऊ' से बातचीत में कहा एम्स की रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच में भी सूसाइड की बात निकलकर सामने आई है। मुंबई पुलिस की जांच में भी यही बात आई थी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सीबीआई एक प्रोफेशनल एजेंसी है और उन्हें उनकी जांच पर पूरा भरोसा है। परमबीर सिंह ने आगे यह भी कहा कि मामले में मुंबई पुलिस की जांच भी खत्म नहीं हुई है और इसे होल्ड पर रखा गया है।
परमबीर सिंह ने कहा, 'इस पूरे मामले में मैं सिर्फ यह कहना चाहूंगा कि हमारी जांच पूरी तरह प्रोफेशनल थी। कूपर अस्पताल ने भी प्रोफेशनल तरीके से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार की थी। जब सुप्रीम कोर्ट ने मामले में मुंबई पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी और हमने कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी थी, तब कोर्ट इस पर संतुष्टि जाहिर की थी। हमारा केस कभी सीबीआई को नहीं सौंपा गया था। बिहार पुलिस की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। अब क्योंकि मामले में सीबीआई जांच कर रही है, इसलिए हमने अपनी जांच को होल्ड पर रखा है और वह किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है। हमारी जांच भी जारी है।'
उन्होंने आगे कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यदि मुंबई पुलिस मामले में कोई एफआईआर दर्ज करती है तो उसे सीबीआई को सौंपा जाए, ताकि कोई दोहराव नहीं हो। हमने सीबीआई को जांच में पूरा सहयोग किया है। सीबीआई को सारे दस्तावेज और सबूत सौंपे। क्राइम सीन को मुंबई पुलिस ने तब तक सुरक्षित रखा, जब तक कि एम्स की फॉरेंसिक टीम वहां नहीं पहुंची। सीबीआई एक प्रोफेशनल एजेंसी है और मुझे पूरा भरोसा है कि वह मामले में अपनी पुख्ता रिपोर्ट सौंपेगी। मुंबई पुलिस की जांच में जो बातें आई थीं, सीबीआई जांच में भी वही बातें सामने आई हैं।
परमबीर सिंह ने आगे कहा, 'हमने अपनी जांच होल्ड पर रख दी है, क्योंकि सीबीआई इसकी जांच कर रही है।' एम्स की रिपोर्ट पर सुशांत के परिवार और दोस्तों की असहमति पर पुलिस कमिश्नर ने यह कहते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया कि मामले में सीबीआई की जांच अभी जारी है।
यह खबर भी पढ़े: भारत में कोरोना से हाहाकार, संक्रमितों का आंकड़ा 67 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में आएं इतने हजार नए केस
from Entertainment News https://ift.tt/34nPF8k
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments