Drug case: ड्रग्स एंगल में रिया चक्रवर्ती समेत 6 आरोपियों की न्यायिक हिरासत का अंतिम दिन, आज होगी कोर्ट में पेशी
नई दिल्ली। सुशांत केस में ड्रग्स को लेकर जेल के अंदर सजा काट रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें अभी कम होती नजर नहीं आ रही हैं। ड्रग्स की खरीद को लेकर गिरफ्तार की गईं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत 6 आरोपियों की आज न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। इन सभी को आज वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये सेशन्स कोर्ट मे पेश किया जाएगा। इन 6 आरोपियों में रिया, शोविक, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और बासित परिहार है।
बता दे की पिछली सुनवाई में विशेष अदालत ने रिया चक्रवर्ती के न्यायिक हिरासत की अवधि को छह अक्तूबर तक बढ़ा दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि अभी रिया चक्रवर्ती के मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। एनसीबी रिया चक्रवर्ती और बाकी 18 आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 14 दिन और बढ़ा सकती है।
इसके अलावा रिया चक्रवर्ती की ओर से जमानत के लिए दायर की गई याचिका पर भी आज हाईकोर्ट से फैसला आ सकता है। वहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और अन्य 18 आरोपियों की जमानत याचिका पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि इनकी जमानत याचिका को खारिज किया जाए।
एनसीबी ने कहा कि समाज को, खासकर युवाओं को कड़ा संदेश दिए जाने की जरूरत है कि वो नशीले पदार्थों के सेवन से बचें। अगर वो ऐसा करेंगे तो उनके साथ भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बता दें कि आठ सितंबर को एनसीबी ने कई दौर की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था।
अगर रिया चक्रवर्ती इस मामले में दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें दस साल तक की सजा हो सकती है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी ड्रग एंगल की जांच कर रही है। एनसीबी को इस जांच में कई अहम सुराग भी मिल हैं, इसलिए अब तक एनसीबी ने 17 गिरफ्ताकरियां की हैं।
यह खबर भी पढ़े: भारत में कोरोना से हाहाकार, संक्रमितों का आंकड़ा 67 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में आएं इतने हजार नए केस
यह खबर भी पढ़े: मंगलवार, 06 अक्टूबर: जानिए, आज के सोने-चांदी का भाव
from Entertainment News https://ift.tt/2SuLB0v
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments