Eros ने नवरात्रि पर की थी पोस्ट, कंगना ने OTT प्लैटफॉर्म की तुलना कर डाली पॉर्न वेबसाइट से...
नई दिल्ली। ओटीटी प्लैटफॉर्म इरोस नाउ ने अपने पेज पर नवरात्रि पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए थे जिनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही थी। इस मामले में अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन दिया है और ओटीटी प्लैटफॉर्म की तुलना पॉर्न वेबसाइट से कर डाली।
कंगना ने कहा कि केवल दर्शकों की संतुष्टि के लिए ओटीटी प्लैटफॉर्म्स बेहद अश्लील और हिंसक कॉन्टेंट बना रहे हैं। कंगना ने कई ट्वीट करते हुए ऐसे कॉन्टेंट पर जोर दिया जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमें सिनेमा को पूरे समाज को देखने लायक होने के तौर पर संरक्षित करना चाहिए। निजी तौर पर देखने के लिए कॉन्टेंट को सेक्शुअल बनाना बड़ी संख्या में दर्शकों के ध्यान खींचने से ज्यादा आसान है। कला का डिजिटाइजेशन के साथ यह बड़ी समस्या है। सभी स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स कुछ नहीं बस एक अश्लील वेबसाइट हैं। शर्मनाक।'
We must preserve cinema as a community viewing theatre experience,its more difficult to enthrall large section of audience than sexualise content for personal viewing, digitisation of art faces this major crisis, all streaming platforms are nothing but a porn hub. SHAME @ErosNow pic.twitter.com/qKHde2R4HI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 22, 2020
सोशल मीडिया पर हुई काफी आलोचना के बाद इरोस नाउ ने अपने ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं और लोगों की धार्मिक भावनाओं अनजाने में ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है। कंगना ने अपने एक ट्वीट में केवल भारतीय ही नहीं बल्कि इंटरनैशनल स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स की भी आलोचना की।
— Eros Now (@ErosNow) October 22, 2020
उन्होंने कहा कि यह इसमें केवल स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स की ही गलती नहीं है बल्कि लोगों की भी गलती है जो कि पूरी फैमिली और बच्चों के साथ फिल्म नहीं देखना चाहते बल्कि पर्सनल स्पेस में केवल ऐसा ही कॉन्टेंट देखना चाहते हैं।
Even on international streaming platforms the nature of the content is sensational we need to manufacture overtly sexual, deeply gruesome brutal, violent content, essentially to arouse the viewer’s sexual appetite, very difficult to get any other content cleared by their teams.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 22, 2020
वहीं दूसरी तरफ कंगना और उनकी बहन रंगोली पर लगे राजद्रोह के केस में मुंबई पुलिस ने दोनों को 26-27 अक्टूबर को मुंबई बुलाया है। बांद्रा कोर्ट में दर्ज की गई शिकायत में कंगना और उनकी बहन पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिका फैलाने का आरोप लगाया गया है।
यह खबर भी पढ़े: वेब सीरीज 'आश्रम' के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज, प्रचंड तेवर में नजर आए बॉबी देओल
from Entertainment News https://ift.tt/3ohmUTZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments