कंगना रनौत ने मालवी मल्होत्रा को बंधाया ढांढस, बोली- मैं तुम्हारे साथ हूं
नई दिल्ली। अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर हाल ही में मुंबई में एक कैफे के बाहर एक शख्स ने चाकू से हमला कर फरार हो गया था। इस घटना में अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा बुरी तरह घायल हो गई थी और उन्हें इलाज के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस हमले में मालवी को गंभीर चोटें आईं। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। वहीं उनपर हमला करने वाले शख्स की पहचान योगेश के रूप में हुई है, जो उनका दोस्त बताया जा रहा है।
मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन चल रही है। वहीं अब इस मामले में मीडिया से बात करते हुए मालवी ने राष्ट्रीय महिला आयोग से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा से अपील करती हूं कि वे इस मामले को देखे और मेरी मदद करें। इसके साथ ही मालवी ने अभिनेत्री कंगना रनौत से भी मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि कंगना मेरा सपोर्ट करें। क्योंकि मैं भी उन्हीं के शहर मंडी (हिमाचल प्रदेश) से हूं। मेरे साथ मुंबई में जो हुआ, वो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।
मालवी के इस बयान के बाद कंगना उनके सपोर्ट में आगे आई हैं और उन्होंने मालवी को भरोसा दिलाया है कि वह उनके साथ हैं। कंगना रनौत ने एक ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा-'फिल्म इंडस्ट्री की यही हकीकत है। छोटे शहरों से आने वाले लोगों के साथ यही होता है, जिनके पास कनेक्शन नहीं होते हैं। नेपोटिज्म किड्स जितना चाहें खुद को डिफेंड कर लें, लेकिन उनमें से कितने हैं जिन्हें छुरा घोंपा गया हो, जिनका रेप हुआ हो या फिर मार दिया गया हो?'
इसके साथ ही कंगना ने मालवी को भरोसा दिलाया है कि इस लड़ाई में वह उनके साथ है। उन्होंने ट्वीट किया-'प्रिय मालवी, मैं तुम्हारे साथ हूं। मैंने पढ़ा कि तुम्हारी हालत गंभीर है। मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करती हूं और रेखा शर्मा जी से अनुरोध करती हूं कि आरोपी के खिलाफ वह तुरंत कड़ा एक्शन ले। हम तुम्हारे साथ हैं और हमें न्याय जरूर मिलेगा। भरोसा रखें।'
कंगना के इस ट्वीट के बाद अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा ने कंगना के प्रति आभार व्यक्त किया है। अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा तेलुगु, तमिल और हिंदी की कई फिल्मों में नजर आ चुकी है, जिसमें तेलुगु फिल्म 'कुमारी 21 एफ', तमिल फिल्म 'नदिक्कू एंडी' और बॉलीवुड फिल्म 'होटल मिलन' भी शामिल हैं। इसके अलावा वह कई टीवी शो और विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं।
यह खबर भी पढ़े: बिहार विधानसभा चुनाव पहला चरण: 16 जिलों की 71 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आज, इन 8 मंत्रियों के भाग्य का होगा फैसला
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ हैदराबाद की प्लेऑफ को लेकर उम्मीदें बरक़रार, दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हराया, जानिए कौन रहा मैच का हीरो
from Entertainment News https://ift.tt/2HGcaO2
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments