Responsive Ad

Bigg Boss 14: एक बार फिर राहुल और जान के बीच टकरार, बाथरुम में एजाज खान और निशांत के बीच...

नई दिल्ली। टीवी के रियलटी शो बिग बॉस 14 में इन दिनों काफी घमासान देखने को मिल रहा है। शो की शुरुआत में राहुल वैद्य से जान कुमार शानू भिड़ जाते हैं क्योंकि उन्हें राहुल की नेपोटिज्म को लेकर बात पसंद नहीं आती है और वे कहते हैं कि राहुल को ऐसे कमेंट्स करने का हक नहीं है। वही नैना सिंह को राहुल वैद्य की लड़की वाली बात बुरी लगती है। इस बीच शार्दुल, राहुल को समझाने की कोशिश करते दिखते हैं। जान कुमार शानू निक्की तंबोली से कहते हैं कि वे उनमें और राहुल में से किसी एक और चुन लें। इसके बाद सैनिटाइजेशन के लिए सभी घरवाले बाहर निकलते हैं।  

इसके बाद कविता कौशिक और शार्दुल के बीच खाने को लेकर गहमागहमी हो जाती है। कविता को लगता है कि शार्दुल ने बिग बॉस के साथ बदतमीजी भी की है। वहीं शार्दुल कविता के साथ बहस के चलते अपसेट हैं और उन्हें जैस्मीन भसीन समझाने की कोशिश करती हैं। शार्दुल कहते हैं कि वे कविता की बात से हर्ट हुए हैं वहीं कविता का कहना है कि वे शार्दुल की बातों से ट्रिगर नहीं हुई हैं। 

राहुल और जान एक बार फिर टकराते हैं और नेपोटिज्म को लेकर उनकी बहस शुरू हो जाती है। एजाज खान रोती हुई पवित्रा को मनाते हैं क्योंकि वे राहुल और जान के झगड़े से परेशान हो चुकी हैं। घर के सदस्य दोनों को समझाने की कोशिश करते हैं। बाथरुम में एजाज खान और निशांत के बीच बहस होती है और थोड़ी देर बाद एजाज कविता कौशिक को अपने काम का अपडेट भी देते हैं। 

इसके बाद बिग बॉस घरवालों को कैप्टेन्सी टास्क देते हैं। इस टास्क के अनुसार, घर का अगला कप्तान बनने के लिए घर के मुख्य सदस्यों को रेड जोन वाले सदस्यों से अपने ट्रैवल बैग को प्रोटेक्ट करना होगा। इस टास्क में निक्की तंबोली नैना सिंह का बैग छीन लेती हैं जिससे नैना गेम से बाहर हो जाती हैं। पवित्रा रुबीना का बैग छीन लेती हैं जिससे रूबीना भी गेम से बाहर हो जाती हैं। नैना सिंह को गेम का संचालक बना दिया जाता है। राहुल वैद्य जैस्मिन का बैग छीनने की कोशिश करते हैं लेकिन वे राहुल के बिहेवियर से परेशान होकर उनके मुंह पर पानी फेंक देती हैं।  

यह खबर भी पढ़े: कंगना रनौत ने मालवी मल्होत्रा को बंधाया ढांढस, बोली- मैं तुम्हारे साथ हूं



from Entertainment News https://ift.tt/35JaVpw
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments