कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री को बताया पर्यावरण के लिए खतरा, बोलीं- करण जौहर ने गोवा में शूटिंग के बाद फैलाई गंदगी!
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स इन दिनों विवादों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा के एक गांव में फिल्म शूट के दौरान क्रू ने प्लास्टिक के बर्तन और इस्तेमाल की हुई पीपीई किट्स को कचरे की तरह फेंक दिया जिससे इस क्षेत्र में पर्यावरण को लेकर संजीदा लोग भड़के उठे।
शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी काम कर रहे हैं। इस विवाद में कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं और उन्होंने मूवी इंडस्ट्री को पर्यावरण के लिए खतरा बताया है। कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा- मूवी इंडस्ट्री सिर्फ देश के कल्चर और नैतिकता के लिए एक वायरस नहीं है बल्कि अब ये इंडस्ट्री पर्यावरण के लिए भी बेहद खतरनाक हो चुकी है। प्रकाश जावड़ेकर प्लीज देखिए इन तथाकथित बिग प्रोडक्शन हाउस के गैर जिम्मेदार, घटिया बिहेवियर को और प्लीज मदद कीजिए।
कंगना ने एक और ट्वीट में लिखा- उनका असंवेदनशील और असंगत रवैया बेहद निराशाजनक है। फिल्म यूनिट्स को महिलाओं की सुरक्षा, आधुनिक पारिस्थितिकीय संकल्पों, अच्छी चिकित्सा सुविधाओं और वर्कर्स के लिए फूड क्वालिटी को लेकर सख्त नियमों की जरूरत है। ये जरूरी है कि सरकार इन पहलुओं का निरीक्षण करने के लिए एक उचित विभाग को तैयार करे।
रिपोर्ट के अनुसार, ये कचरा नेरुल में डंप किया गया था। ये गांव गोवा की राजधानी पणजी से दस किलोमीटर दूर है। लोखांचो एकवट्ट गोवा नाम के एक पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रुप ने इस मामले में करण जौहर से माफी मांगने की अपील की है और उन्होंने ये भी धमकी दी है कि अगर वे इस मामले में माफी नहीं मांगते हैं तो इस कचरे को करण जौहर के मुंबई ऑफिस पहुंचा देंगे।
यह खबर भी पढ़े: बिहार चुनाव 2020: 71 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, इन जिलों में ये रहा मतदान प्रतिशत
from Entertainment News https://ift.tt/3kzmtSA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments