रेप केस: अनुराग कश्यप ने पेश किए सबूत, बोले- आरोपों में कोई सच्चाई नहीं
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। अनुराग कश्यप से गुरुवार को मुंबई पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के एक दिन बाद अनुराग कश्यप ने बयान जारी करके कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। बयान में कहा गया कि निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने दस्तावेजी सबूत भी पेश किए हैं ताकि यह साबित हो सके कि उनके खिलाफ दर्ज शिकायत पूरी तरह से झूठी है।
अनुराग कश्यप का प्रतिनिधित्व कर रही प्रियंका खिमानी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "कश्यप ने दस्तावेजों के जरिए यह तथ्य बताया है कि अगस्त 2013 के दौरान वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में श्रीलंका में थे। कश्यप ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है और साथ ही अपने ऊपर लगे आरोपों को भी खारिज किया है।"
बयान में आगे कहा गया है कि फिल्मनिर्माता कश्यप की छवि खराब करने के उद्देश्य से आरोप लगाए गए हैं। इसमें कहा गया कि एक्ट्रेस की ओर से मीडिया में बार-बार बात बदलने की वजह से शिकायत झूठी होने की बात खुलकर सामने आ गई है।
अनुराग कश्यप "झूठे और बेबुनियाद" आरोपों से व्यथित हैं। इन आरोपों से उनके और परिवार को दुख पहुंचा है। साथ ही आपराधिक न्यायिक प्रणाली का दुरुपयोग और गलत उद्देश्यों के लिए मीटू अभियान को हाईजैक करने के लिए एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ वसोर्वा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में कश्यप के खिलाफ आरोपों में दुष्कर्म, गलत इरादे से रोकने और महिला का अपमान करना शामिल है। आरोप है कि 2014 में उनके साथ यौन शोषण का प्रयास किया गया।
यह खबर भी पढ़े: सिनेमाहॉल खुलते ही कियारा आडवाणी की ये फिल्म होगी रिलीज? जानिए
from Entertainment News https://ift.tt/3ju6aWH
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments