Responsive Ad

15 अक्टूबर से थिएटर तो खुल जाएंगे लेकिन सूर्यवंशी नहीं होगी रिलीज, जानिए क्यों?

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से पिछले 6 महीने से सिनेमाहॉल बंद है। लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब 15 अक्टूबर से थिएटर भी आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि अब हर बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

Suryavanshi

इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी सबसे ऊपर है क्योंकि ये फिल्म बनकर तैयार है। लेकिन अब फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि थिएटर खुलने के बावजूद भी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को थिएटर में रिलीज नहीं किया जा रहा है। जिस फिल्म को पहले दिवाली पर रिलीज करने पर विचार किया जा रहा था, अब ऐसा नहीं होगा।  

Suryavanshi

फिल्म मेकर्स के अनुसार, थिएटर खोले जरूर जा रहे हैं, लेकिन सभी राज्य ऐसा करते नहीं दिखेंगे। उनके मुताबिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश जैसे राज्य अभी थिएटर खोलने से मना कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को रिलीज करने का कोई फायदा नहीं है। वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि मेकर्स सूर्यवंशी को दिसंबर में रिलीज कर सकते हैं। लेकिन वो भी अभी फाइनल नहीं है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए कोई भी फैसला लिया जाएगा। 

Suryavanshi

आपको बता दें कि दिवाली पर अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है। फिल्म का टीजर ट्रेंड कर रहा है और अक्षय का लुक सभी को हैरान। अब क्योंकि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है, ऐसे में फिल्म की सफलता को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।  

यह खबर भी पढ़े: रेप केस: अनुराग कश्यप ने पेश किए सबूत, बोले- आरोपों में कोई सच्चाई नहीं



from Entertainment News https://ift.tt/3n6WymW
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments