Responsive Ad

Bigg Boss 14: वीकेंड का वार में नोरा और रंधावा ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस, इन 3 नए कंटेस्टेंट की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री

नई दिल्ली। टीवी के रियलटी शो बिग बॉस 14 के तीसरे वीकेंड का वार में सलमान खान ने फैंस को दशहरे और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।सलमान इसके बाद जैस्मिन भसीन से पूछते हैं कि आखिर उन्होंने कैप्टनेसी के टास्क को गंभीरता से क्यों नहीं लिया। इसके बाद शो में नोरा फतेही और गुरु रंधावा की एंट्री होती है।  

Kavita Kaushik

नोरा के बारे में सलमान कहते हैं कि उन्होंने भले ही बिग बॉस के सीजन 9 में खास प्रदर्शन ना किया हो लेकिन इसके बाद से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। जान, गुरु रंधावा और राहुल वैद्य निक्की तंबोली के लिए गाना गाते हैं। नोरा इसके बाद घर के सदस्यों को गर्मी डांस का हुकस्टेप करने के लिए कहती हैं। 

बिग बॉस घर में इसके बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है। कविता कौशिक और नैना सिंह शानदार परफॉर्मेंस के साथ घर में एंट्री करते हैं। नैना सिंह कहती हैं कि वे बिग बॉस हाउस में प्यार की तलाश में आई हैं। इसके बाद नैना और कविता के बीच बिग बॉस को लेकर क्वीज होता है जिसे नैना जीत जाती हैं। 

Kavita Kaushik

इसके बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शार्दुल पंडित की एंट्री होती है। शार्दुल, कविता और नैना की घर में नए फ्रेशर्स के तौर पर एंट्री होती है।  घरवालों से पूछा जाता है कि इन तीनों में से रेड जोन में कौन रहेगा। शार्दुल और नैना को बराबर वोट मिलते हैं लेकिन सलमान शो में ट्विस्ट लाते हैं और कहते हैं कि कविता कौशिक घर की कैप्टन घोषित की जाती हैं। कविता एजाज को कहती हैं कि वे सिद्धार्थ को कॉपी कर रहे हैं। वहीं वे ये भी कहती हैं कि एजाज, पवित्रा के साथ अच्छे लगते हैं। सलमान याद दिलाते हैं कि घर में अब 12 प्रतियोगी हो चुके हैं। 

यह खबर भी पढ़े: दशहरा रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत मामले पर तोड़ी चुप्पी, कंगना रनौत पर भी साधा निशाना



from Entertainment News https://ift.tt/3okLFyu
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments