Responsive Ad

गजट नोटिफिकेशन जारी/ इन 26 फिल्मों को मिलेगा अवॉर्ड, मराठी, तमिल, बंगाली, मलयालम और पनिया भाषाओं की फिल्में भी शामिल

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने निर्णायक मंडल की सिफारिशों पर कुछ फिल्मों का चयन किया है, जिन्हें अब सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दी है। फिल्म इंडस्ट्री में ये अवॉर्ड्स भारतीय पैनोरामा विनियम 2019 के तहत दिए जा रहे हैं।

Film Awards

अवॉर्ड्स की इस लिस्ट में कई अन्य भाषाओं की फिल्में भी शामिल हैं, जिसमें बॉलिवुड की कई फिल्में हैं। जिन बॉलिवुड फिल्मों और मेकर्स को अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई है उनमें रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30', आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो', विकी कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और रणवीर सिंह की 'गली बॉय' , प्रकाश झा की 'परीक्षा' और संजय पूरन सिंह चौहान की 'बहत्तर हूरें' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

Film Awards

नॉन फीचर फिल्म वाली कैटिगरी में विक्रमजीत गुप्ता की 'ब्रिज', विकास चंद्रा की 'माया', पंकज जोहर की 'सत्यार्थी', विभा बख्शी की 'सनराइज' का नाम भी आया है। बता दें कि इस लिस्ट में मराठी, तमिल, बंगाली, मलयालम और पनिया भाषाओं की फिल्में भी शामिल हैं।

Film Awards

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16 अक्टूबर को इस अवॉर्ड की घोषणा की। इसमें बताया गया है कि संशोधित भारतीय पैनोरमा विनियम 2019 के अनुसार केन्द्र सरकार ने संबंधित जूरी की सिफारिशों के आधार पर इन सभी फिल्मों, उनके निर्देशकों और मेकर्स कसे अवॉर्ड देने का फैसला किया है।

यह खबर भी पढ़े: Birthday Special: चुलबुल और बिंदास एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का आज 32वां जन्मदिन, पहली फिल्म के लिए मिला था ये अवार्ड



from Entertainment News https://ift.tt/31yr1Bo
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments