Responsive Ad

ऋतिक रोशन के खरीदा सपनों का महल, 2 सी-फेसिंग व्यू अपार्टमेंट की कीमत 97.5 करोड़ रुपये, अरब सागर का खूबसूरत नजारा भी शामिल

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक को हमेशा से ही सी-फेसिंग व्यू अपार्टमेंट चाहिए था। उन्होंने अब दो ऐसे अपार्टमेंट खरीदे है, जिनकी कीमत लगभग 97.5 करोड़ रुपये है।  

Hrithik Roshan

अपार्टमेंट की खासियत यह है कि यहां से अरब सागर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। इनमें से एक अपार्टमेंट एक डूप्लेक्स पेंटहाऊस है और दूसरा एक एकल मंजिला घर है। 

Hrithik Roshan

रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर इसी हफ्ते की शुरुआत में यह डील पूरी हुई और इसकी कुल कीमत 97.5 करोड़ रुपये है। यह अपार्टमेंट जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर स्थित एक 16वीं मंजिल की इमारत के 14वें व 15वें फ्लोर पर है। 

Hrithik Roshan

मुंबई मिरर के मुताबिक, अपार्टमेंट से अरब सागर का साफ नजारा देखने को मिलता है और यह 38,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. घर में 6,500 स्क्वॉयर फुट की छत है और उन्हें इसके तहत 10 पॉर्किंग स्पॉट्स की सुविधा मिल रही है। 

Hrithik Roshan

खबरों के मुताबिक, ऋतिक ने डूप्लेक्स के लिए 67.5 करोड़ रुपये चुकाए हैं, जो कि 27,534 स्क्वॉयर फुट में फैला हुआ है और साथ ही 14वें माले के अपार्टमेंट के लिए उन्होंने 30 करोड़ रुपये चुकाए हैं. यह 11,165 स्क्वॉयर फुट में फैला है। 

यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14: वीकेंड का वार में नोरा और रंधावा ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस, इन 3 नए कंटेस्टेंट की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री



from Entertainment News https://ift.tt/2G4GD8c
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments