Samyuktha Hegde की विवादित रही है पर्सनल लाइफ, विदेशी मॉडल को कर रही हैं डेट
नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस Samyuktha Hegde का जन्म 17 जुलाई 1988 को बेगंलूर में हुआ था Samyuktha Hegde के पिता हिंदू और माता ईसाई थी संयुक्ता पढ़ाई के दौरान ही सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के फोटोज अपलोड होने के चलते ये सुर्खियों में आ गईं और यहीं से उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका।
अब संयुक्ता क्रिस नाम के एक विदेशी मॉडल के साथ समय व्यतीत कर रही हैं। अभी हाल ही में वो मॉडल के साथ टूर पर छुट्टियां बिताते नजर आई थीं जिसकी तस्वीरें संयुक्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2F1RO0p
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments