Responsive Ad

पायल घोष के यौन-शोषण के आरोपों पर अनुराग कश्यप का पलटवार, कह डाली ऐसी बात

मुंबई। बॉलीवुड में एक बार फिर से मीटू के मुद्दे पर बहस शुरू हो गई है। शनिवार को अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। पायल ने कहा कि कश्यप ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसके साथ ही पायल ने पीएम मोदी से मदद की गुहार भी लगाई। पायल के इस आरोप पर अब अनुराग कश्यप का भी जवाब आया है।

Payal Ghosh

अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा है, ‘अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है। बहुत फ़ोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा। यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं। इंतज़ार है।’

उन्होंने लिखा है, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।'

अनुराग कश्यप ने अगले ट्वीट में लिखा, 'बाकी मुझपर आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए। मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं। चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आई है, या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच।'

Payal Ghosh

एक और ट्वीट में कश्यप ने लिखा, 'मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी कीमत पर बर्दाश्त करता हूं। बाकी जो भी होता है देखते हैं। आपके विडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाकी आपको बस दुआ और प्यार। आपकी अंग्रेजी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफी।'

आपको बता दें कि खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है- 'अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बुरा बर्ताव किया'. वहीं पायल घोष ने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर एकाउंट पर टैग करते हुए लिखा- 'प्लीज इस पर एक्शन लीजिए और देश को इस शख्स के पीछे छिपा शैतान दिखाएं. मैं जानती हूं कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है, मेरी सुरक्षा खतरे में हैं. कृप्या मदद कीजिए'.

आपको बता दें कि पायल घोष ने अपने इस ट्वीट के साथ एक तेलुगु न्यूज चैनल का लिंक भी साझा किया है। इस लिंक में एक वीडियो है जिसमें पायल अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगा रही हैं। अब जब से पायल ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर किया है तभी से यूजर इस पोस्ट पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़े: BSF ने पाकिस्तान के नापाक मनसूबे को किया नाकाम, भारत में हथियारों के साथ-साथ ड्रग्स की तस्करी के फिराक में था पाक

यह खबर भी पढ़े: इस बार तय अवधि से पहले ही समाप्त हो सकता है संसद का मानसून सत्र, राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों ने जताई सहमति

 



from Entertainment News https://ift.tt/3cdF3wp
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments