मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और मोहरा के बाद अक्षय कुमार बने बॉलीवुड के खिलाड़ी, अजनबी के लिए मिला था सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्म फेयर अवार्ड
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म 9 सितंबर, 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई में ही हुई। बचपन से ही अक्षय को कराटे सीखने का शौक था। अक्षय ने आठवीं क्लास से ही मार्शल आर्ट सीखना शुरू कर दिया। यहां वह ब्लैकबेल्ट विजेता भी रहे। इसके बाद अपने इस शौक को पूरा करने के लिए अक्षय बैंकॉक चले गए। वहां उन्होंने मार्शल आर्ट की पढ़ाई जारी रखी और थाईलैंड का सबसे मुश्किल मार्शल आर्ट माना जाने वाला 'मुए थाई' की ट्रेनिंग ली।
अक्षय कुमार की बतौर अभिनेता बॉलीवुड में पहली फिल्म 'सौगंध' थी जो 1991 में आई। इस फिल्म से पहले अक्षय ने महेश भट्ट की फिल्म 'आज' में एक छोटी सी भूमिका में नजर आए थे। फिल्म 'सौगंध' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। साल 1992 में आई अब्बास मस्तान निर्देशित फिल्म 'खिलाड़ी' अक्षय की पहली हिट फिल्म बनी। इसके बाद साल 1994 में उनकी फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'मोहरा' आई जो उस साल की सर्वाधिक सफल फिल्मों में रही। इसके बाद अक्षय ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बॉलीवुड में खिलाड़ी सीरीज करने के कारण उन्हें 'खिलाड़ी कुमार' कहा जाने लगा।
अक्षय ने 17 जनवरी, 2001 को ट्विंकल खन्ना से लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी कर ली। अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा है। अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अब तक 130 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया हैं। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में इंटरनेशनल खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, अंदाज, फिर हेरा फेरी, ऐतराज, मुझसे शादी करोगी, गर्म मसाला, बेवफा, वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम, भूल-भुलैया, रुस्तम, मिशन मंगल, गुड न्यूज आदि हैं।
अक्षय को फिल्म अजनबी के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्फेयर और आइफा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। फिल्म गरम मसाला में सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और फिल्म मुझसे शादी करोगी में सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के लिए आइफा पुरस्कार मिला। इसके अलावा अक्षय कुमार को फिल्मों में उनके सराहनीय योगदान के लिए साल 2009 में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। अक्षय कुमार एक अच्छे अभिनेता के साथ-साथ एक नेक दिल इंसान भी है, जो अक्सर जरूरतमदों की मदद के लिए आगे आते हैं।
साल 2020 में देश में फैले कोरोना वायरस महामारी के दौरान अक्षय ने भारत सरकार को अपनी कमाई से 25 करोड़ रुपये का दान दिया। अभिनेता की आने वाली फिल्मों की बात करें तो कतार में है सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, अतरंगी रे, बेल बॉटम आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह जल्द ही डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो मैन इनटू वाइल्ड में बियर ग्रिल्स के साथ खतरों से खेलते नजर आएंगे।
यह खबर भी पढ़े: हिना खान के लेटेस्ट फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, क्या आपने देखा
from Entertainment News https://ift.tt/3ig5Que
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments