फैन्स के लिए बुरी खबर, नवंबर में बंद हो रहा है शो कसौटी जिंदगी की 2
नई दिल्ली। टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया है। नवंबर 2020 में शो को बंद कर दिया जाएगा। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स शो को मिल रहे नंबर्स से खुश नहीं हैं। इसके अलावा लीड एक्टर पार्थ समथान भी शो को छोड़ रहे हैं जिस वजह से मेकर्स को कसौटी जिंदगी की को बंद करने का फैसला लेना पड़ रहा है।
कहा जा रहा है कि पहले मेकर्स पार्थ को शो छोड़ने से रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह नहीं मान रहे। इसी वजह से अब शो को नवंबर 2020 में बंद किया जाएग। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की पूरी कास्ट को इसकी जानकारी दे दी गई है। हालांकि अभी शो के मेकर्स ने अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।
बता दें कि कसौटी जिंदगी की 2 साल 2018 में सितंबर में शुरू हुआ था। शो में पार्थ, अनुराग बसु का किरदार निभा रहे हैं। वहीं प्रेरणा का करिदार एरिका फर्नांडिस निभाती हैं। दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद है। लेकिन अगर ये खबर सच है कि शो बंद हो रहा है तो फैन्स इससे काफी दुखी होंगे।
यह खबर भी पढ़े: 'साथ निभाना साथिया 2' का प्रोमो रिलीज, गोपी बहू के किरदार में नजर आई देवोलीना भट्टाचार्जी
from Entertainment News https://ift.tt/31MQOpV
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments