VIDEO: यंगर सेल्फ को नीना गुप्ता की सलाह, काम पर ध्यान दो, मर्दों पर नहीं
नई दिल्ली। अभिनेत्री नीना गुप्ता जल्द ही नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा में नजर आएगी। नेहा धूपिया ने अपकमिंग शो का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें नेहा के एक सवाल का नीना ने बेहद मजेदार जवाब दिया। इस वीडियो में नेहा, नीना के अलावा कई अन्य सेलेब्स जैसे सैफ अली खान और सोनू सूद संग भी सवाल-जवाब करती नजर आ रही हैं।
इस प्रोमो वीडियो में नेहा धूपिया, नीना गुप्ता से पूछती हैं कि आप यंगर सेल्फ को क्या सलाह देना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में नीना कहती हैं, 'काम पर ध्यान दो न कि मर्दों पर।' नीना अक्सर सिंगल मदर और अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात करती रही हैं।
नीना ने साल की शुरुआत में एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि एक शादीशुदा पुरुष के प्यार में पड़ने वाली महिला को उनकी पत्नी के अलग होने से मना करने पर उन्हें छोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है। नीना का वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवरिचर्ड्स के साथ अफेयर था। विव और नीना की बेटी मसाबा हैं। उस समय विव की शादी किसी और से हुई थी।
नीना ने इस वीडियो में कहा, 'इस सब चक्कर में न पड़े। एक शादीशुदा आदमी के साथ प्यार में मत पड़ो। मैंने पहले ऐसा कर चुकी हैं। यही कारण है कि मैं अपने दोस्तों, आप सभी से कह रही हूं कि इसे न करने की कोशिश करें।'
यह खबर भी पढ़े: OMG! SS Rajamouli की RRR से बाहर हुई आलिया भट्ट, नजर आएगी 'देसी गर्ल'
from Entertainment News https://ift.tt/2QwbyeV
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments