Responsive Ad

शिल्पा शिंदे ने चैनल वालों पर लगाया आरोप, काम करने वाले कलाकारों का कर रहे शोषण

नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने प्रोड्क्शन हाउस द्वारा कलाकारों की पेमेंट काटने पर बड़ा बयान दिया है। शिल्पा ने कहा कि चैनल वाले अपने यहां काम करने वाले कलाकारों का शोषण कर रहे हैं। शिल्पा ने कहा कि चैनल का ये कहना कि पिछले कुछ महीनों में काम ठप रहा, जिसकी वजह से कमाई नहीं हुई यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि चैनल ने लॉकडाउन के दिनों में अपने पुराने शो चलाए जो उनके हिट थे, जैसे कि एंड टीवी ने मेरा पुराना शो 'भाबी जी घर पर है' चलाया उनसे उन्होंने ठीक-ठाक पैसे कमाएं। 

Shilpa Shinde

शिल्पा ने कहा कि सभी चैनल्स ने अभी अपने यहां पर काम करने वाली टीम को कम कर दिया है। जिसके चलते उनके काफी पैसे बच रहे हैं। लेकिन जब कलाकारों को पैसे देने की बात आती है तो सभी चैनल्स बहाने बना रहे हैं। शिल्पा स्टार भारत पर आने वाले 'गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान' की शूटिंग कर रही हैं और इसमें उनके साथ सुनील ग्रोवर हैं। 

उन्होंने कहा कि मैं 'गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान' से खुश हूं क्योंकि यह सिर्फ तीन महीने का शो है। टीवी के दूसरे शो की तरह यह सालों साल नहीं चलेगा और न ही सालों साल इसकी पेमेंट लेट होगी। ये पूछे जाने पर कि क्या उनकी पेमेंट भी स्टार भारत ने कम की है।

Shilpa Shinde

शिल्पा शिंदे ने कहा कि मैं अपनी पेमेंट से खुश हूं और स्टार के साथ मेरा रिश्ता पहले से अच्छा है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि मुझे मेरे किसी जानने वाले ने बताया तब मैंने सुना कि आर्टिस्ट की पेमेंट को कम करने का आदेश दिया गया है। तब मुझे अजीब लगा क्योंकि एक तो वैसे ही हमारी पेमेंट तीन और चार महीने के बाद आती है। अब अगर वह भी कट कर आएगी तो घर कैसे चलेगा। 

Shilpa Shinde

शिल्पा ने आगे कहा कि मैंने सालों काम करके अपने लिए महंगी गाड़ियां नहीं बल्कि एक दुकान खरीदी जिसका हर महीने मुझे किराया मिलता था और जब मैं काम नहीं करती तो उस किराए से मेरा काम चल जाता है। लेकिन लॉकडाउन में दुकान बंद होने के कारण किराया भी नहीं आया। ऐसे में मैंने अपनी बचत से पैसे लिए। 

Shilpa Shinde

शिल्पा ने कहा कि मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार में पली-बढ़ी हूं और मुझे हमेशा से सिखाया गया कि अगर आपके पास 10 रुपये हैं तो 5 खर्च करो और 5 बचाओ। इसलिए महीनों तक काम न करने के बाद भी मेरा गुजारा चल जाता है। 

यह खबर भी पढ़े: VIDEO: यंगर सेल्फ को नीना गुप्ता की सलाह, काम पर ध्यान दो, मर्दों पर नहीं



from Entertainment News https://ift.tt/31thpbh
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments