Responsive Ad

राम मंदिर भूमि पूजन पर लता मंगेशकर ने शेयर किया Video, बोलीं- पूरा संसार बहुत खुश है और मानो हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम

नई दिल्ली। देशवासियों के लिए 5 अगस्त का दिन बेहद खास है। भूमि पूजन से पहले पूरी अयोध्या सज-धज कर तैयार है। 90 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर ने कहा कि है कि पूरा संसार बहुत खुश है और मानो हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह राम भजन श्री राम रमा रमणम गा रही है। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर देशवासियों में उत्साह है। 

Lata Mangeshkar

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने लिखा-'नमस्कार। कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्वके राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलान्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण अडवाणी जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है। 

आज इस शिलान्यास का बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है उसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आरएसएस के सरसंघ चालक माननीय मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी और कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित होंगे। आज भले ही कोरोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे, परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे खुशी है की ये समारोह माननीय नरेंद्रभाई के कर कमलों से हो रहा है। आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम।'

Lata Mangeshkar

इससे पहले मंगलवार को दिग्गज गायिका ने किशोर कुमार को उनकी 91वीं जयंती पर याद किया था। लता मंगेशकर ने लिखा था-'नमस्कार। आज हमारे किशोर दा की जयंती है। किशोर दा हरफनमौला थे। दिन भर सबको हंसाना ये उनका पसंदीदा काम था, मैं तो उनको मिलने के बाद एक पल भी हंसे बिना रह नहीं सकती थी। ये सब होते हुए भी अपने काम में वो 100 प्रतिशत स्योर होते थे।' किशोर कुमार का निधन 13 अक्टूबर 1987 को हुआ था।

Lata Mangeshkar

90 साल के उम्र के बावजूद लता मंगेशकर आज भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। लता मंगेशकर ने अपने सात दशक के करियर में विभिन्न भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था। लता मंगेशकर को दादा साहेब फाल्के, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और तीन नेशनल अवॉर्ड्स सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका हैं। लता मंगेशकर ने 13 साल की उम्र में पहली बार साल 1942 में आई मराठी फिल्म पहली मंगलागौर में गाना गाया था। इतिहास की सर्वाधिक गाने गानी वाली कलाकार के रूप में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 1974 में ही दर्ज गया था। 

यह खबर भी पढ़े: राम जन्मभूमि पूजन पर बॉलीवुड की इन हस्तियों ने जताई खुशी, हेमा मालिनी ने कहा- 500 वर्षों के बाद, मोदी जी को धन्यवाद...



from Entertainment News https://ift.tt/2DnfpYQ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments