Sushant Suicide Case: CBI के इन सवालों में बुरी तरह फंसी रिया चक्रवर्ती, सीबीआई के अधिकारी ने कहा-अगर हमने जल्दबाजी में तुम्हे जेल भेज दिया, तो तुम कभी भी...
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब ड्रग एंगल आने के बाद मामला काफी गरमाया हुआ है। इस मामले में सीबीआई की टीम शनिवार को भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की मुंबई में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में शुक्रवार को रिया से जहां 10 घंटे पूछताछ हुई थी, वहीं शनिवार को लगातार 7 घंटे पूछताछ की गई। इस तरह रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की टीम कुल मिलाकर 17 घंटे की पूछताछ कर चुकी है।
दूसरे राउंड की पूछताछ में फंसी रिया
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि CBI ने रिया से उनकी ड्रग्स को लेकर हुई चैट पर सवाल किए हैं। वहीं, शनिवार को सीबीआई ने जब रिया से दूसरे राउंड की पूछताछ दोपहर 2 बजे शुरू की, तो रिया सीबीआई के पहले ही सवाल में ही फंस गई. तो आइए जानते हैं पूछताछ के दूसरे राउंड में सीबीआई ने रिया से क्या-क्या पूछा...
CBI द्वारा रिया से पूछे गए सवालः
-'तुम सुशांत की मौत के लिए अपने आप को कितना जिम्मेदार मानती हो?
-क्या सुशांत की मौत का कारण तुम्हारी अचानक से हुई बेरुखी तो नहीं थी?
-यदि तुम मानती हो कि तुम्हारे जाने के बाद सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, तो तुम्हारे मन मे किसी को कुछ बताने का ख्याल आया या नहीं? अगर आया था, तो आपने किसको बताया था?
-सुशांत ने कभी तुम्हें बताया था कि वो अपने आपको खत्म कर सकता है?
-तुम सुशांत के साथ लिविंग रिलेशनशिप में थी, 'एक पत्नी की तरह तो तुम उसकी मानसिक हालत को अच्छी तरह समझती होगी' फिर भी तुमने अपनी कोई भी जिम्मेदारी नहीं निभाई, हम तुमको सुशांत को आत्महत्या करने के आरोप में गिरफ्तार क्यों न करें?
-अगर तुम बेगुनाह हो, तो क्या किसी भी साइंटिफिक टेस्ट करवाने के लिए तैयार हो?
क्या 8 जून को सुशांत से ब्रेकअप कर लिया था? जानें CBI के इस सवाल पर रिया का जवाब
सूत्रों के मुताबिक पूछतज के दौरान बीच-बीच मे रिया परेशान होकर ऊंची आवाज में सीबीआई के अधिकारियों से बात कर अपने आप को बेगुनाह बता रही थीं, तो सीबीआई की एसपी नूपुर प्रसाद ने उनसे बोला, 'अगर हमने जल्दबाजी में तुम्हे जेल भेज दिया, तो तुम कभी भी अपने आपको सच्चा साबित नहीं कर पाओगी। इसलिए बेहतर है कि तुम हमारी जांच में सहयोग करो, हमे सुशांत की मौत का मोटिव पता करना है। इसलिए हमने आपको यहां बुलाया है।
ड्रग्स एंगल की जांच में जुटी NCB
जानकारी के अनुसार रिया के कुछ मैसेज चैट से यह बात सामने आई है कि वह कथित तौर पर ड्रग्स की अवैध रूप से सप्लाई करने वाले लोगों के संपर्क में थीं और उन्होंने कथित तौर पर सुशांत को ड्रग्स देने के लिए उनसे संपर्क रखा। ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ ही अब NCB भी सुशांत की मौत के मामले में जांच में जुट चुकी है।
यह खबर भी पढ़े: अच्छी खबर: कोरोना संकट के बीच नहीं बढ़ेगा बिजली का बिल, DERC का फैसला
यह खबर भी पढ़े: WHO ने दी चेतावनी: सर्दियों में विकराल रूप धारण करेगा कोरोना और बढ़ेगी मृत्युदर
from Entertainment News https://ift.tt/2EKnyXK
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments