Responsive Ad

.. तो Bigg Boss 14 के पूरे सीजन के लिए इतने करोड़ रुपए चार्ज करेंगे सलमान खान?

नई दिल्ली। टीवी का रियलटी शो बिग बॉस 14 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। फैन्स को बिग बॉस के नए सीजन यानी बिग बॉस-14 का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच खबर हैं कि 14 वें सीजन के लिए सलमान खान कितनी फीस ले रहे हैं? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान बिग बॉस-14 के पूरे सीजन के लिए 250 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रहे हैं।

salman

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा, 'सलमान खान छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर हैं। बिग बॉस-14 के लिए उन्हें 250 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए जा रहे हैं। सलमान वीक में एक बार शूटिंग करेंगे और दिन में दो एपिसोड की शूटिंग होगी। 12 सप्ताह के लिए प्रति दिन एपिसोड करीब 10.25 करोड़ की फीस दी जा रही है। हर साल की तरह इस साल भी सलमान को टेलीविजन चैनल के कुछ अवार्ड शो में भी आना होना होगा।'

salman

सूत्र ने कहा, 'मुंबई में फिल्मसिटी में घर बनाया जा रहा है लेकिन बारिश के कारण काम में बाधा आ रही है। मुंबई से बारिश के जाते ही सेट का काम तेजी से खत्म किया जाएगा। शो अक्टूबर तक फ्लोर पर आ सकता है।'

salman

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बिग बॉस-14 में पिछले सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और लवबर्ड्स हिमांशी खुराना और असिम रियाज भी दो वीक के लिए नजर आ सकते हैं।

यह खबर भी पढ़े: जेनेलिया देशमुख ने कोरोना से जीती जंग, बोलीं- जो अकेलापन झेलना पड़ा है, वो काफी मुश्किल था



from Entertainment News https://ift.tt/2GbMicb
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments