Responsive Ad

SSR death case: स्वरा भास्कर ने आतंकवादी कसाब की तुलना रिया चक्रवर्ती से की, फिर ट्विटर पर ट्रेंडिंग करने लगा #kasab

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में अचानक 26/11 के मुंबई हमले में गिरफ्तार और फांसी पर चढ़े पाकिस्तानी आतंकवादी आमिर अजमल कसाब ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आ गया है। इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक ट्वीट है जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में आरोपी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की तुलना कसाब से कर दी।

swara

स्वरा ने देश के मीडिया संस्थानों पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि मीडिया जिस तरह से रिया चक्रवर्ती के पीछे पड़ गई है, मुझे नहीं लगता कि उस तरह से कसाब का भी मीडिया ट्रायल हुआ होगा। रिया की तुलना कसाब से किए जाने पर ट्विटर यूजर्स ने स्वरा से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया। 

एक यूजर ने स्वरा के अंदाज में लिखा, 'हां, हम शर्मिंदा हैं कि हम ऐसे समाज में रहते हैं जिसमें लोग कसाब को आतंकवादी कहने से हिचकते हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सोचो, हमने केस का आधार ही खो दिया था। देश को मीडिया पर गर्व है जिसने लाखों लोगों की आवाज उठाई। झूठे प्राचर को धता बताकर अंधेरे में छिपे तथ्यों को सामने लाया। आपके बारे में तो मैं नहीं जानता, लेकिन हमें मीडिया पर गर्व है क्योंकि वो हर दिन कोई न कोई नया रहस्य उजागर कर रहे हैं।'

यूजर ने लिखा, 'महेश भट्टा, दिग्वजिय सिंह समेत कई लोगों ने 26/11 अटैक पर किताब का लोकार्पण किया। लेखकों ने उस वक्त सीधे-सीधे आरएसएस पर आरोप मढ़ा और उन्हें हमले का जिम्मेदार बताया। उन्होंने राहुल भट्ट (महेश भट्ट के बेटे) को बचाने के लिए ऐसा किया जो इस केस में शामिल थे।'

swara

एक यूजर ने स्वरा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐसा इसलिए क्योंकि आपके भारत विरोध दोस्त 26/11 का ठीकरा आरएसएस के मत्थे फोड़ना चाहते थे। उन लोगों ने उस पर किताब प्रकाशित की। वो तो तुकाराम (मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर तुकाराम ओंबले) ने कसाब को पकड़ लिया और पूरा गैंग से पर्दा उठ गया।'

यह खबर भी पढ़े: डॉन ब्रैडमैन ने 52 मैचों में 99.94 की औसत से बनाये रन, आज खिलाड़ी चिंतित हैं और ऐसे में उन्हें सर डॉन से प्रेरणा लेनी चाहिए: सचिन तेंदुलकर

यह खबर भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच के लिए 20 अफसरों की टीम दिल्ली से मुंबई पहुंची, बॉलीवुड में ड्रग्स नेटवर्क की करेंगे जांच



from Entertainment News https://ift.tt/2Exca1G
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments