Responsive Ad

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच के लिए 20 अफसरों की टीम दिल्ली से मुंबई पहुंची, बॉलीवुड में ड्रग्स नेटवर्क की करेंगे जांच

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस के दौरान ईडी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती, सौविक, जया साहा, श्रुति मोदी का ड्रग के संबंध में चैटिंग का पता चला है। इसलिए इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने इस मामले में ड्रग पैडलर गौरव आर्या, श्रुति मोदी, जया साहा, रिया व सौविक के बारे में अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने का काम शुरू कर दिया है। इस काम के लिए एनसीबी के अधिकारी गोवा एनसीबी की मदद ले रहे हैं। 

Riya Chakraborty

जानकारी मिली है कि मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पुणे व गोवा में ड्रग पैडलर गौरव आर्या के होटलों की जानकारी जुटा रही है। सूत्रों के अनुसार ड्रग पैडलर गौरव आर्या का गोवा व नोएडा में होटल हैं और वह पुणे में रहता है।

Riya Chakraborty

एनसीबी के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना ने गुरुवार को कहा, ‘सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच के लिए टीम बनाई गई है। 20 अफसरों की यह टीम दिल्ली से मुंबई पहुंच चुकी है। इसकी अगुआई उप-निदेशक (एनसीबी) केपीएस मल्होत्रा ​​कर रहे हैं।’

Riya Chakraborty

सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा 26 जुलाई को बिहार में दर्ज केस के बाद 31 जुलाई को ईडी ने इस मामले में अपनी ओर से रिया चक्रवर्ती समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया था। इसमें रिया के पिता इंद्रजीत, भाई शोविक, मां संध्या के नाम शामिल हैं। इन पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक साजिश रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोपों के साथ केस दर्ज करवाया है।

Riya Chakraborty

रिया के जो चैट्स सामने आए हैं वे रिट्रीव्ड चैट्स हैं। इन्हें रिया ने अपने फोन से डिलीट कर दिया था। पहली चैट रिया और गौरव आर्या नाम के व्यक्ति के बीच है। गौरव को ड्रग्स डीलर बताया जा रहा है। रिया और सुशांत सिंह राजपूत के बीच रिलेशन की बात सबसे पहले अप्रैल 2019 में सामने आई थी। इसके बाद से वे सुशांत के साथ लिव-इन में रह रहीं थीं। 8 जून को वे अचानक सुशांत के घर से चलीं गईं और 14 जून को अभिनेता अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत मिले थे।

Riya Chakraborty

सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी से रिया चक्रवर्ती द्वारा नष्ट की गई आठ हार्ड डिस्क के बारे में भी पूछताछ करने वाली है। जानकारी मिली है कि आठ जून को सुशांत व रिया के बीच विवाद हुआ था, उसके बाद रिया ने आईटी इंजीनियर को बुलाकर सभी आठ हार्ड डिस्क नष्ट कर दिए थे। सीबीआई इस मामले में आईटी इंजीनियर से भी पूछताछ कर सकती है। 

यह खबर भी पढ़े: KBC 12 की शूटिंग विशेष सावधानी के साथ कर रहे अमिताभ बच्चन, शेयर की फोटो



from Entertainment News https://ift.tt/3gFQTzH
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments