रिया चक्रवर्ती का दावा, सुशांत लेते थे मारिजुआना, अब एक्टर के पूर्व असिस्टेंट ने कहा- मैं उनके साथ चौबीसों घंटे रहता था, लेकिन...
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सुशांत की मौत के बाद अपने बचाव के लिए पहली बार मीडिया में आईं रिया चक्रवर्ती ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी है। इस दौरान एक्ट्रेस ने सुशांत संग अपनी पहली मुलाकात से लेकर 8 जून की रात एक्टर का छोड़कर जाने तक सभी पहलुओं पर बात की। रिया चक्रवर्ती ने मामले में हाल ही में सामने आए ड्रग एंगल पर भी अपनी सफाई पेश की है।
रिया ने अपनी सफाई पेश करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के मारिजुआना लेने का दावा किया था। अब इस बात पर सुशांत के असिस्टेंट रहे साबिर अहमद का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने सुशांत सर के साथ काम किया था। मैंने उनके पीए के रूप में उनके साथ काम किया था। जब वह 'सोनचिड़िया' के प्रमोशन में व्यस्त थे और 'दिल बेचारा' की शूटिंग कर रहे थे, काम के चलते मैं उनके साथ उनके अपार्टमेंट में भी रहा।'
मेरे साथ काम के दौरान अगर सर ने कभी भी ड्रग्स ली होती तो मुझे इसका पता चलता। लेकिन, ऐसा कभी नहीं हुआ। मैं उनके साथ चौबीसों घंटे रहता था, लेकिन कभी उन्हें ड्रग्स लेते नहीं देखा। मैं कुछ दिनों से बहुत सारे ड्रग्स का नाम सुन रहा हूं। वग अगर इन्हें ले रहे होते तो मैं जरूर इन नामों के बारे में जानता। मैं सुशांत सर के ड्रग्स लेने के दावे को सुनकर हैरान हूं।'
बता दें कि हाल में रिया चक्रवर्ती की व्हॉट्सएप चैट भी वायरल हुई थी। यह रिट्रीव चैट थी, जिसे एक्ट्रेस ने डिलीट कर दिया था। इस चैट में रिया ड्रग्स को लेकर बात करती नजर आई थीं। ऐसे में जब रिया से इस मामले पर सवाल पूछा गया तो रिया ने कहा कि उन्होंने कभी भी ड्रग्स नहीं ली। अपने बयान में रिया ने कहा- 'मैंने कभी ड्रग्स को हाथ भी नहीं लगाया। लेकिन, मुझे यह कहते हुए काफी दुख हो रहा है कि सुशांत मारिजुआना लेते थे।'
यह खबर भी पढ़े: SSR Death Case: CBI ने रिया चक्रवर्ती से पूछे ये 10 बड़े सवाल? आज फिर बुलाया गया
from Entertainment News https://ift.tt/3lqc9NE
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments