Responsive Ad

43 साल की उम्र में ब्लैक पैंथर स्टार चैडविक बॉसमैन का निधन, 4 साल से कोलन कैंसर से थे पीड़ित

नई दिल्ली। हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर फेम चैडविक बॉसमैन का शनिवार को कोलन कैंसर की वजह से निधन हो गया। उनकी उम्र 43 वर्ष थी। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, चैडविक के प्रतिनिधि ने बताया कि एक्टर की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे। 

Chadwick Bossman

सुपरस्टार एक्टर की मौत पर उनके परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। स्टेटमेंट में लिखा है, एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया।'

Chadwick Bossman

परिवार ने बताया कि चैडविक ने बीते 4 सालों में कई फिल्मों की शूटिंग की और ये सब उनकी कई सर्जरी और कीमोथैरेपी के बीच होती रहीं। परिवार ने यह भी कहा कि ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी।

चैडविक ने '42' और 'Get on Up' जैसी फिल्मों से काफी पॉप्युलैरिटी हासिल की है। इसके बाद साल  2018 में आई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म 'Black Panther' में टि-चाला/ब्लैक पैंथर का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। चैडविक की आखिरी फिल्म 'Da 5 Bloods' इसी साल रिलीज हुई थी।

यह खबर भी पढ़े: लगातार तीसरे दिन कोरोना के डरावने आंकड़े, भारत में संक्रमितों की संख्या 34 लाख के पार, 76 हज़ार से ज़्यादा नए केस



from Entertainment News https://ift.tt/3hFVOC6
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments